Home ऑटो Maruti ने लॉन्च की Dzire Tour S कार, माइलेज इतनी की आप...

Maruti ने लॉन्च की Dzire Tour S कार, माइलेज इतनी की आप चौंक जाएं

0

Maruti Dzire Tour S: देश की वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई सेडान कार डिजायर का नया टूर एस एडिशन (Maruti Dzire Tour S) को लॉन्च कर दिया है। यह एक कमर्शियल कार है जिसे नए अवतार में कंपनी ने लॉन्च किया है। इस नई मारुति डिजायर टूर एस को Tour S STD (O) और Tour S STD (O) CNG दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है। यह कार टैक्सी वेरिएंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में से एक है। तो आइये जानते हैं इस कार के बारे में।

ये भी पढ़ें: अब बिजली से उड़ान भरने आ रहा All Electric X-57 Maxwell Plane, लुक को देख हो जाएगी मोहब्बत

Maruti Dzire Tour S के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

मारुति डिजायर टूर एस आर्कटिक वाइट, मिडनाइट ब्लैक और सिल्की सिल्वर जैसे तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में आती है। इस कार में कंपनी ने एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और ब्रेक असिस्ट (BA) के साथ सेफ्टी के लिए स्पीड लिमिटिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग जैसे कई फीचर्स दिये हैं। इसके आलावा कार में पराग फिल्टर के साथ फ्रंट एक्सेसरी सॉकेट, आईएसओफिक्स सीट एंकरेज, मैनुअल ए/सी और स्पीड-सेंसिटिव डोर लॉकिंग सिस्टम दिया गया है।

Engine1197CC Petrol & Cng
Max Power81.80bhp Petrol
70.40bhp Cng
Max Torque113nm Petrol
95nm Cng
Transmission5-Speed Manual
Mileage (ARAI)19.95 Petrol
26.55 Cng
Fuel Tank Capacity42L
CNG Tank Capacity55

Maruti Dzire Tour S की कीमत

डिजायर टूर एस के पहले वैरिएंट टूर एस स्टैंडर्ड (ऑप्शनल) की एक्स शोरूम कीमत 6.51 लाख रुपये है, वहीं इसके दूसरे यानी सीएनजी वैरिएंट की कीमत 7.36 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर का इंजन दिया है जो 5स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। इस कार के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 23.15kmpl है जब्कि डिजायर टूर एस के सीएनजी वेरिएंट 32.12 km/kg तक की माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें: FIRE-BOLTT, NOISE TWIST और BOAT WAVE EDGE में से कौन सी स्मार्टवॉच है सबसे अच्छी, एक बार में जानें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version