Maruti Suzuki Alto: भारत में अगर सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की बात होती है तो सभी का ध्यान Maruti Suzuki की तरफ जाता है। मारुति की गाड़ियां न सिर्फ सस्ती मिलती है बल्कि इनमें कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं जो कि, ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं।
Maruti Suzuki Alto सबसे सस्ती कार है
मारुति की सबसे सस्ती गाड़ी Maruti Suzuki Alto है। ये पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही वेरियंट में है। इसकी कीमत 3 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक एक्सशोरुम है। ऐसे में जिन लोगों की मासिक सैलरी 10 तक है या इससे थोड़ी सी भी ज्यादा वो इसे खरीदने की कोशिश कर सकते हैं। कम कीमत में कई बेहतरीन फीचर्स मिल जात हैं। यही कारण है कि, इसे गाड़ियों की शहजादी कहा जाता है।
Maruti Suzuki Alto की खासियत
इस कार में शानदार ग्रिल और तेज़ हेडलाइट दी गई है। बम्पर और साइड फेन्डर लुक्स को भी काफी अलग बनाया गया है। इसकी खासियत पर नजर डालें तो इसमें power windows, Bluetooth connectivity,SmartPlay Dock जैसे फीचर्स के साथ SmartPlay Studio, 17.78 cm का Touch Screen Infotainment System दिया गया है।
Maruti Suzuki Alto परफॉर्मेंस
इसकी परफॉरमेंस पर नजर डालें तो नई ऑल्टो में ताक़तवर पेट्रोल का K-Series इंजन दिया गया है वहीं, S-CNG टेक्नोलॉजी दी गई है। ये पेट्रोल पर 22.05km तक परफॉर्म करती है वहीं CNG पर 31.59km तक परफॉर्म करती है।
Maruti Suzuki Alto के सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए इसमें ग्राहकों को dual airbags दिए गए हैं। ABS के साथ EBD दिया गया है। Smart reverse parking sensors, Driver + Co-Driver Seat Belt Reminder,
rear door child lock जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।