Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP Nikay Chunav 2023: सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के बीच निकाय चुनाव...

UP Nikay Chunav 2023: सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के बीच निकाय चुनाव में वोटिंग जारी, जुटी भारी भीड़

Date:

Related stories

Lok Sabha Election 2024: 5वें चरण के लिए मतदान जारी, दांव पर है कई दिग्गज नेताओं की साख; देखें पूरी रिपोर्ट

Lok Sabha Election 2024: देश के विभिन्न राज्यों में आज लोक सभा चुनाव 2024 में 5वें चरण के लिए मतदान जारी है। इस दौरान कई दिग्गज नेताओं की साख भी दांव पर है।

London दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री Rajnath Singh, PM Rishi Sunak से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर की चर्चा; जानें डिटेल

Rajnath Singh London Visit: भारत के साथ विश्व के सभी विकसित या विकासशील देशों के लिए उनकी विदेश नीति बेहद खास होती है। ऐसे में सभी राष्ट्र अपने राजनेताओं के सहारे दुनिया के विभिन्न देशों का दौरा कर वैश्विक, आर्थिक व रक्षा समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा करते हैं जिससे की उन देशों की विदेश नीति बेहतर बनी रहे और राष्ट्र विकास पथ पर आगे बढ़ता रहे।

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में आज मताधिकार क इस्तेमाल करने का दिन है। यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार को 9 मंडलों के 37 जिलों में वोटिंग जारी है। इस दौरान पुलिस की तरफ से सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

राजनाथ सिंह ने डाला वोट

इस दौरान यूपी के कई दिग्गज नेता भी वोट डाल रहे हैं। ऐसे में देश के रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने अपने गृह क्षेत्र लखनऊ में निकाय चुनाव में वोट डाला है। राजनाथ सिंह ने वोट डालने के बाद कहा कि मैं लखनऊ के सभी मतदाताओं से यूपी नगरपालिका चुनाव 2023 के लिए वोट डालने की अपील करता हूं।

ये भी पढ़ें: Sharad Pawar Resigns: NCP अध्यक्ष पद से शरद पवार ने किया इस्तीफे का ऐलान, फैसले से पार्टी हैरान

सीएम योगी ने की अपील

वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह नगर गोरखपुर में सुबह ही वोट डाला। उन्होंने ट्वीट के जरिए लोगों से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की।

केशव प्रसाद मौर्य वोट डालकर किया ट्वीट

इसके अलावा यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रयागराज में वोट डालने के बाद ट्वीट करके लिखा, ‘उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव- 2023 के अंतर्गत आज अपने क्षेत्र के सुरक्षा, समृद्धि एवं विकास के लिए प्रयागराज में मतदान किया। लोकतंत्र के महापर्व में आप सभी भी सहभागी बनें और प्रदेश में विकास के लिए भारी संख्या में मतदान करें।‘

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डाला वोट

उधर, निकाय चुनाव 2023 में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वोट डाला। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘लोकतंत्र के महापर्व में मतदान आपका ब्रह्मास्त्र हैं। आपका एक वोट आपके क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि तय करेगा। आज नगर निकाय चुनाव में मैंने अपने मताधिकार का किया, आप भी इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाएं, मतदान अवश्य करें।‘

इन 9 मंडलों में वोटिंग जारी

आपको बता दें कि पहले चरण के चुनाव के तहत 37 जिलों के लगभग 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता वोट का इस्तेमाल करेंगे। इस दौरान आगरा, सहारनपुर, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ देवीपाटन, मुरादाबाद, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों में चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। मालूम हो कि गुरुवार को सुबह 7 बजे से ही वोटिंग जारी है, जो कि शाम को 5 बजे तक जारी रहेगी। इसके परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Baleno vs Fronx: हैचबैक और एसयूवी में से किसमें मिलेगी ज्यादा माइलेज, मिनटों में जानें बड़ा फर्क

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here