Monday, December 23, 2024
HomeऑटोMaruti Suzuki Baleno vs Hyundai i20 में से कौन सी हैचबैक कार...

Maruti Suzuki Baleno vs Hyundai i20 में से कौन सी हैचबैक कार देती है ज्यादा माइलेज, जानें दोनों के स्पेक्स में अंतर

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Baleno vs Hyundai i20: ऑटो इंडस्ट्री में मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के अलावा हुंडई मोटर्स का अच्छा-खासा दबदबा है। मारुति सुजुकी की कई कारें महीने भर की सेल में अक्सर अपना नाम दर्ज करवाती हैं। वहीं, टाटा मोटर्स की भी कई कारों को लोग काफी पसंद करते हैं, तभी इनकी बिक्री अच्छी रहती है। मगर हम यहां पर दो शानदार हैचबैक कारों के बीच तुलना करने जा रहे हैं, मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई आई20 (Maruti Suzuki Baleno vs Hyundai i20), जी हां जानिए इनमें क्या अंतर हैं।

Maruti Suzuki Baleno

मारुति सुजुकी की बलेनो एक प्रीमियम हैचबैक कार है। इस कार में दमदार इंटीरियर दिया गया है। इस कार में हैडअप डिस्प्ले, 9 इंच का स्मार्टडिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, हैडलैंप्स, एलईडी टेललाइट्स, ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स दिया गया है।

फीचर्सMaruti Suzuki Baleno
इंजन1197cc
पावर88bhp
टॉर्क113nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज 22km से 30km
कीमत6.61-9.88 लाख

ये कार 4 वेरिएंट में आती है और इसमें 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। इस गाड़ी में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। इतनी क्षमता पर ये 88bhp की पावर और 113nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। इस कार की माइलेज 22km से 30km है और इसकी एक्सशोरुम कीमत 6.61 लाख से लेकर 9.88 लाख रुपये है।

Hyundai i20

हुंडई मोटर्स की आई20 एक शानदार हैचबैक कार है। इस कार के 4 वेरिएंट उपलब्ध हैं। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, सिग्नेचर कासकेडिंग ग्रिल डिजाइन, फॉग लाइट्स, सनरुफ, जेड शेप एलईडी टेल लाइट्स, शार्क फिन एंटीना और 16 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। आई20 में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस फीचर भी दिया गया है।

फीचर्सHyundai i20
इंजन1197cc
पावर118bhp
टॉर्क172nm
गियरबॉक्स 6 स्पीड
माइलेज19km-20km
कीमत7.19 लाख -11.83 लाख

इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसमें 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जाता है। इतनी क्षमता पर ये 118bhp की ताकत और 172nm का टॉर्क पैदा करता है। इस कार में 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। ये कार 19km से 20km की माइलेज देती है और इसकी एक्सोशोरुम कीमत 7.19 लाख से लेकर 11.83 लाख रुपये है।

ध्यान रहे कि यहां पर केवल जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी कार को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ख्याल रखें। किसी कार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories