Home ऑटो Maruti Suzuki Brezza vs Tata Nexon: किस SUV में मिलते हैं ज्यादा...

Maruti Suzuki Brezza vs Tata Nexon: किस SUV में मिलते हैं ज्यादा हाईटेक सेफ्टी फीचर्स, खरीदने से पहले एक बार परख लें

0
Maruti Suzuki Brezza vs Tata Nexon
Maruti Suzuki Brezza vs Tata Nexon

Maruti Suzuki Brezza vs Tata Nexon: देश के कार बाजार में एसयूवी यानी बड़ी गाड़ियों की बहुत अधिक धूम है। आंकड़ों की मानें तो बीते कुछ सालों में एसयूवी की मांग में अच्छा-खासा इजाफा देखा गया है। इसी बीच अगर आप भी एसयूवी खरीदने के लिए डीलर के पास जाने वाले हैं तो आपको एक बार इस खबर पर ध्यान देना चाहिए। हम इस खबर में दो शानदार एसयूवी Maruti Suzuki Brezza vs Tata Nexon के बीच अंतर करने जा रहे हैं। इससे आपको नई कार लेने में काफी मदद मिल जाएगी।

Maruti Suzuki Brezza

देश की बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी की ब्रेजा एक दमदार एसयूवी है। अगर सेल के आंकड़ों की मानें तो मारुति सुजुकी ब्रेजा सबसे ज्यादा सेल करने वाली एसयूवी है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, नई ग्रिल, क्रॉम इंसर्ट, फॉग लाइट, एलईडी टेल लाइट्स और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप दिए गए हैं।

फीचर्सMaruti Suzuki Brezza
इंजन1462 cc
ताकत103bhp 
टॉर्क138Nm 
गियरबॉक्स6 स्पीड मैनुअल
माइलेज17.38-25.51 km/kg

इस एसयूवी में इलेक्ट्रिक सनरुफ, हैड अप डिस्प्ले, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्स, 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग्स के साथ ईएसपी दिया गया है। ये कार 4 वेरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi (O) में आती है। इसकी एक्सशोरुम कीमत 8.29 लाख से लेकर 14.14 लाख रुपये है।

Tata Nexon

टाटा मोटर्स की टाटा पंच एसयूवी कई वेरिएंट में आती है। इस गाड़ी में मस्कुलर और राउंडेड फ्रंट लुक दिया गया है। इस कॉमपैक्ट एसयूवी में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, ट्री ऐरो थीम ग्रिल के साथ 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 7 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैंग्स, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस की एक्सशोरुम कीमत 8 लाख से लेकर 14.60 लाख रुपये है।

फीचर्सTata Nexon
इंजन1497cc
ताकत108bhp 
टॉर्क260Nm 
गियरबॉक्स6 स्पीड मैनुअल
माइलेज17.05 -24.07 kmpl

यहां पर सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी कार को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें। साथ ही किसी कार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version