Thursday, December 19, 2024
Homeऑटोसेफ्टी और कीमत में Tata Nexon पर कितनी भारी पड़ रही Maruti...

सेफ्टी और कीमत में Tata Nexon पर कितनी भारी पड़ रही Maruti Suzuki Brezza? खरीदने से पहले देखें अंतर

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Brezza vs Tata Nexon: किफायती कीमत और बेहतरीन फीचर्स के लिए ग्राहकों के बीच काफी पसंद की जाने वाली Maruti Suzuki Brezza और Tata Nexon दोनों ही खूब खरीदी जाती हैं। टाटा और मारुति की ये बेहतरीन कारें हैं। जिनकी कीमत 8 लाख से शुरु होती है। आज हम आपको इन दोनों गाड़ियों के अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें जानने के बाद आपको खरीद ने में आसानी होगी।

Maruti Suzuki Brezza vs Tata Nexon की कीमत और अंतर

फीचर Maruti Suzuki BrezzaTata Nexon
माइलेज19.05 से लेकर 25.51 kmpl का माइलेज देती है।17.01 से लेकर 24.08 kmpl का माइलेज देती है।
इंजन 1462 cc का इंजन मिलता है।1199 cc और 1497 cc का इंजन मिलता है।
सेफ्टी रेटिंग4-Star Global NCAP rating सेफ्टी रेटिंग मिली है।5 Star (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग मिली है।
फ्यूल वेरियंट Petrol और CNG फ्यूल वेरियंट में मिलता है।Petrol, Diesel और CNG, इलेक्ट्रिक, फ्यूल वेरियंट में मिलती है।
ट्रांसमिशन Manual और Automatic ट्रांसमिशन मिलता है।Manual और Automatic ट्रांसमिशन मिलता है।
सीट5 Seater सीटर कार है।5 Seater सीटर कार है।
एक्स शोरुम कीमत8.34 से लेकर 14.14 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत है।8.15 से लेकर 15.80 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत मिलती है।

Maruti Suzuki Brezza vs Tata Nexon में कौन सी गाड़ी खरीदें?

सेफ्टी में Tata Nexon को 5 Star (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग मिली है। वहीं, Maruti Suzuki Brezza को 4-Star Global NCAP सेफ्टी रेटिंग मिली है। ब्रेज की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 8.34 है वहीं, नेक्सॉन की 8.15 लाख की एक्स शोरुम शुरुआती कीमत है। फीचर्स और कीमत को देखने के बाद आपको इनके अंतरों के बारे में पता चल गया होगा।

Maruti Suzuki Brezza 2024 हुई लॉन्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें, Maruti Suzuki Brezza 2024 मॉडल पेश कर दिया गया है। इसमें Smart Infotainment System,Automatic Climate Control,Multifunction Steering Wheel जैसी खूबियां मिल रही हैं। इसमें 1.5-लीटर का K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि, 101.65 bhp की पावर और 136.8 Nm की टॉर्क देता है। ये कार 17.38 kmpl का माइलेज दे सकती है। इसको 8.29 लाख रुपए की एक्स शोरुम कीमत में पेश किया गया है।

Tata Nexon के 5 वेरियंट हुए पेश

Tata Nexon एक Compact SUV है। जिसे 5 नए वेरियंट के साथ पेश किया गया है। ये पेट्रोल और डीजल वर्जन में पेश किए गए हैं। Rear AC vents, seven-inch infotainment system, LED lights, shark fin antenna, sunroof, six airbags, ESP, anti-glare IRVM, traction control और ABS EBD जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। इसकी एक्स शोरुम कीमत 10 लाख से लेकर 12 लाख तक है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories