Home ऑटो Maruti Suzuki का जलवा अभी भी बरकरार, महीनेभर में कर डाली 199364...

Maruti Suzuki का जलवा अभी भी बरकरार, महीनेभर में कर डाली 199364 यूनिट्स की बिक्री

0
Maruti Suzuki

Maruti Suzuki: देश में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों को काफी अधिक पसंद किया जाता है। ऑटो मार्केट में मारुति सुजुकी के पास वाहनों का एक बड़ा पोर्टफोलियो है। ऐसे में साल 2024 के पहले महीने जनवरी की सेल रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी के सेल के आंकड़े काफी अच्छे हैं।

Maruti Suzuki की जनवरी 2024 की सेल रिपोर्ट

मारुति सुजुकी अपनी सेल रिपोर्ट में बताया है कि जनवरी 2024 में कुल 199364 इकाइयां बेचीं, जो कंपनी की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है। महीने में कुल बिक्री में 170214 इकाइयों की घरेलू बिक्री, 5229 इकाइयों की अन्य ओईएम को बिक्री और 23921 इकाइयों का निर्यात शामिल है।

Maruti Suzuki की इन कारों ने मचाया तहलका

मारुति सुजुकी ने कैटेगरी के हिसाब से आकंड़े जारी किए हैं। ऐसे में मिनी सेगमेंट में 15849 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि जनवरी 2023 के दौरान 25446 यूनिट्स की सेल हुई। इस सेगमेंट में Alto और S-Presso कारों के नाम शामिल है।

कॉम्पैक्ट सेगमेंट में जनवरी 2024 के दौरान 76533 यूनिट्स की सेल हुई। जबकि जनवरी 2023 के दौरान 73840 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस सेगमेंट में Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift,Tour S, WagonR कारों के नाम हैं।

वहीं, मिड साइज सेगमेंट में जनवरी 2024 के दौरान 363 इकाइयों की सेल हुई। जबकि जनवरी 2023 के दौरान 1000 यूनिट्स की सेल हुई। इस सेगमेंट में Ciaz कार का नाम शामिल है।

Maruti Suzuki की Utility Vehicles की सेल रिपोर्ट

Utility Vehicles सेगमेंट में जनवरी 2024 के दौरान  62038 यूनिट्स की सेल हुई। जबकि जनवरी 2023 में 35353 यूनिट्स की सेल हुई थी। इस सेगमेंट में Brezza, Ertiga, Fronx, Grand Vitara, Invicto, Jimny, S-Cross, XL6 कारों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा Vans सेगमेंट में 12019 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि जनवरी 2023 में  11709 यूनिट्स की सेल हुई थी। इस सेगमेंट में Eeco कार का नाम शामिल है।

कंपनी की घरेलू बिक्री रही शानदार

मारुति के मुताबिक, इस दौरान घरेलू बाजार में कुल पैसेंजर वाहनों की सेल 166802 यूनिट्स रही। जबकि जनवरी 2023 के दौरान 147348 यूनिट्स की सेल हुई थी। कंपनी के अनुसार, Total Domestic Sales including LCV (PV+LCV) की सेल 170214 यूनिट्स रही। वहीं, अन्य ओईएम को बिक्री जनवरी 2024 में 5229 इकाइयों की रही। कंपनी ने बताया है कि कुल निर्यात बिक्री 23921 यूनिट्स रही। जनवरी 2023 के दौरान 17393 इकाइयों की बिक्री हुई थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version