Monday, November 18, 2024
HomeऑटोMaruti Suzuki Discounts: Alto K10 और S-Presso कार के दामों में आयी...

Maruti Suzuki Discounts: Alto K10 और S-Presso कार के दामों में आयी गिरावट, सस्ते में खरीदें बेस्ट माइलेज गाड़ियां

Date:

Related stories

Maruti Suzuki की Wagon R, Alto K10, Celerio और S-Presso पर मिल रही जबरदस्त छूट, सस्ते में लूट सको तो लूट लो

अगर आप नई कार खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि मारुति सुजुकी की कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। मारुति सुजुकी अपनी चुनिंदा कारों पर जबरदस्त छूट दे रही है।

इस नवरात्रि Maruti, Hyundai और Tata की ये कारें आपके लिए हो सकती हैं Best Options!

चैत्र नवरात्रि के मौके पर मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर्स की इन गाड़ियों को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। इनमें Maruti WagonR, Alto k10, Tata Nexon, Tata Punch, Hyundai Venue, Grand i10 Nios और Dzire जैसी कई कारें शामिल हैं।

Maruti की WagonR, Alto K10, Swift समेत इन तमात कारों पर मिल रहा 61000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट, जल्दी करें कहीं देर न...

अगर आप मार्च के महीने मारुति सुजुकि कंपनी की कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं कंपनी अपनी कई कारों के पर कई डिस्काउंट ऑफर दे रही ही है। इन ऑफर में कस्टमर्स को 61000 रुपए तक की छूट दी जा रही है।

Maruti Suzuki Discounts: देश में अपनी सबसे ज्यादा गाड़ियां किफायती कीमत में बेचने वाली Maruti Suzuki ने अपनी दो Alto K10 और S-Presso कारों के दामों को कम कर दिया है। इसकी जानकारी कंपनी की तरफ से आधिकारिक रुप में प्रेस रिलीज जारी करके दी गई है।

Alto K10 और S-Presso पर कितने रुपए की मिल रही छूट Maruti Suzuki Discounts?

कंपनी ने Alto K10 और S-Presso के दामों को कम कर दिया है। S-Presso LXI वेरियंट से 2,0001 रुपए कम किए गए हैं। वहीं, Alto K10 VXI पेट्रोल वेरियंट से 6,5001 रुपए की कटौती की गई है। 2 सितंबर से इन गाड़ियो को कम दामों पर बेचा जाएगा।

Maruti Alto K10 की कीमत और खूबियां

Maruti Alto K10 की एक्स शोरुम कीमत 4.59 लाख से लेकर 6.80 लाख तक है। ये गाड़ी 998 cc के इंजन से लैस है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका अच्छा माइलेज है। 5 सीटर कार 24.39 से लेकर 33.85 kmpl तक का माइलेज दे सकती है। Maruti Alto K10 Petrol और CNG दोनों ही फ्यूल वेरियंट में उपलब्ध है। Manual और Automatic ट्रांसमिशन में आती है। सेफ्टी में इस छोटी कार को 2 Star (Global NCAP) रेटिंग मिली हुई है।

Maruti S-Presso की कीमत और फीचर्स

Maruti S-Presso की एक्स शोरुम कीमत 4.26 लाख से लेकर 6.12 लाख तक है। ये 998 cc इंजन के साथ आती है और 24.44 से लेकर 32.73 kmpl माइलेज दे सकती है। Petrol और CNG फ्यूल वेरियंट में उपलब्ध है। Manual & Automatic सेफ्टी में इस 5 सीटर कार को 0 Star (Global NCAP) की रेटिंग मिली हुई है। ये गाड़ी सुरक्षित नहीं है।

Maruti Suzuki sales in August 2024 कितनी हुई?

इसके साथ ही कंपनी की तरफ से Maruti Suzuki sales in August 2024 की भी जानकारी दी गई है। अगस्त 2024 में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कुल 181,782 यूनिट्स की बिक्री की। कुल बिक्री महीने में 145,570 इकाइयों की घरेलू बिक्री, 10,209 इकाइयों की अन्य ओईएम की बिक्री और 26,003 इकाइयों का निर्यात शामिल है। अगस्त के महीने में कंपनी की तरफ से काफी गाड़ियों को बेचा गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories