Maruti Suzuki Ertiga: देश की बड़ी कार कंपनियों में से एक मारुति सुजुकी अपनी शानदार कारों के लिए मशहूर है। बीते कुछ सालों में कंपनी ने एक से बढ़कर एक दमदार गाड़ियों को लॉन्च किया है। इंडियन मार्केट में इन दिनों बड़ी कारों का दबदबा बना हुआ है। ऐसे में अगर आपकी फैमिली बड़ी है और आप एक बड़ी गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो आपको इस खबर पर ध्यान देना चाहिए। इसी कड़ी में मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) एक बेहतरीन कार साबित हो सकती है। जानें क्या है इसकी खूबियां और कितनी है इसकी कीमत।
Maruti Suzuki Ertiga की खासियत
मारुति सुजुकी अर्टिगा 7 सीटर कार है। आपको बता दें कि ये कार शीर्ष 10 सेलिंग कारों की लिस्ट में आती है। इसकी पीछे की वजह साफ है कि इस कार में अच्छे फीचर्स के साथ माइलेज भी अच्छा मिलता है। मारुति की ये कार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वेरिएंट में आती है। इस कार को कमर्शियल भी काफी अधिक इस्तेमाल किया जाता है। यही वजह है कि ये कार बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होती है।
Maruti Suzuki Ertiga के फीचर्स
मारुति सुजुकी अर्टिगा में क्रोम फ्रंट ग्रिल और बैक में गार्निश बैक डोर मिलते हैं। इस कार में बड़ी इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्लाईमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, पावर स्टीयरिंग, हिल होल्ड तकनीक, ईडीबी के साथ एबीएस और 2 एयरबैग्स दिए गए हैं।
फीचर्स | Maruti Suzuki Ertiga |
इंजन | 1.5 लीटर |
ताकत | 102bhp |
टॉर्क | 136.8nm |
माइलेज | 20.51KM-20.30KM-26.11KM |
Maruti Suzuki Ertiga का पावरट्रेन
अर्टिगा का इंजन भी जबरदस्त है। इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये 102bhp की ताकत और 136.8nm का टॉर्क देती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसका पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 20.51KM की माइलेज देता है और पेट्रोल ऑटोमेटिक 20.30KM की माइलेज देती है। वहीं, इसका सीएनजी वेरिएंट 26.11KM की माइलेज देता है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये (दिल्ली) है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।