Home ऑटो Maruti Suzuki की पहली Electric SUV 550 KM की रेंज के साथ...

Maruti Suzuki की पहली Electric SUV 550 KM की रेंज के साथ करेगी खतरनाक एंट्री, Tata Tiago EV और Citroen eC3 को देगी मात?

0

Maruti Suzuki eVX electric SUV: देश और दुनिया में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए कई सारी देसी ऑटो कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारों को मार्केट में पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी में शुमार कंपनी Maruti Suzuki पहली बार eVX electric SUV को मार्केट में पेश करने जा रही है। इस कार की मुंह दिखाई Auto Expo 2023 में हुई थी। हालांकि इस कार की लॉन्चिग को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी तो सामने नहीं आ सकी है। लेकिन खबर है कि, मारूति की इस इलेक्ट्रिक कार को इसी साल मार्केट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: TVS के ELECTRIC SCOOTERS और BIKES के आने से HERO और SUZUKI सहित कई कंपनियों का बढ़ेगा BP, जानें मास्टर प्लान

Maruti Suzuki eVX electric SUV के फीचर्स

लुकछोटा और कॉम्पैक्ट मॉडल
सीटर4×4
इंटरियरलंबा व्हीलबेस, छोटे ओवरहैंग्स और अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस 
फ्यूल टेक्नोलॉजीफ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी
बैटरी60kWh का बैटरी पैक
रैंजसिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी रेंज 550km 
लॉन्च2025
कॉम्पििशनTata Tiago EV / Citroen eC3 अन्य

Maruti Suzuki eVX electric SUV में क्या है खास?

आपको बता दें, Maruti Suzuki eVX electric SUV की ये पहली इलेक्ट्रिक कार है। जिसको लेकर कंपनी काफी लंबे समय से काम कर रही है। खबरों की मानें तो इस इलेक्ट्रिक कार में अन्य इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले कई जबरदस्त फीचर्स मिल सकते हैं। अगर आप भी किसी इलेक्ट्रिक कार की तलाश में है तो थोड़ा इंतजार करके इस शानदार इलेक्ट्रिक कार को घर ला सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और अन्य फीचर्स को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें: जबरदस्त कैमरे से REEL और YOUTUBE VIDEO बनाने वालों की किस्मत खोलने आ रही VIVO V27 SERIES, देखें तगड़े फीचर्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version