Home ऑटो Maruti Suzuki की Franks, Jimny और Invicto कार को घर ले जाने...

Maruti Suzuki की Franks, Jimny और Invicto कार को घर ले जाने के लिए टूट पड़े कस्टमर्स, वेटिंग पीरियड कर सकता है हैरान

0
Maruti Suzuki
Maruti Suzuki

Maruti Suzuki: देश के कार बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की हिस्सेदारी काफी अहम है। बड़ी कार कंपनी होने के नाते मारुति सुजुकी के पास कारों का अच्छा- खासा पोर्टफोलियो है। ऐसे में कंपनी की इतनी कारों के कई मॉडल्स हैं। वहीं, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी फाडा (FADA) के आंकड़ों के मुताबिक, बीते काफी समय से मारुति सुजुकी की कारों की बढ़िया सेल हो रही है।

Maruti Suzuki की इन कारों पर टूट पड़े लोग

उधर, खबरों में दावा किया जा रहा है कि मारुति सुजुकी की कारों की कुछ कारों का वेटिंग पीरियड काफी ऊपर चला गया है। ऐसे में लोगों को कार लेने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। जानिए अगस्त 2023 में मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, जिम्नी, इनविक्टो, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 कारों का वेटिंग टाइम कितना है।

मारुति सुजुकी नेक्सा डीलर्स पर बिक रही कारों का वेटिंग पीरियड

मारुति सुजुकी की नेक्सा शोरूम में फ्रॉन्क्स कार को खरीदने के लिए 8 सप्ताह का इंतजार करना पड़ रहा है। जिम्नी घर लेकर जाने के लिए 10 हफ्ते का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं, इनविक्टो को खरीदने के लिए 10 महीने का वेट करना पड़ सकता है। ग्रैंड विटारा का वेटिंग पीरियड 14 सप्ताह है और एक्सएल6 को खरीदने के लिए ग्राहकों को 8 हफ्ते तक रुकना पड़ेगा।

Maruti Suzuki Nexa कारों की कीमत

Maruti Suzuki Franks की एक्सशोरूम कीमत 7.46 लाख से लेकर 13.13 लाख रुपये तक जाती है। Jimny की एक्सशोरूम कीमत 12.74 लाख से लेकर 15.05 लाख रुपये तक है। Invicto की एक्सशोरूम कीमत 24.79 लाख से लेकर 28.42 लाख रुपये तक है। Grand Vitara की एक्सशोरूम कीमत 10.70 लाख से लेकर 19.95 लाख रुपये है। Maruti Suzuki XL6 की एक्सशोरूम कीमत 11.56 लाख से लेकर 14.82 लाख रुपये है।

इस बात का ध्यान रहे कि इस आर्टिकल में कारों की वेटिंग पीरियड के बारे दी गई जानकारी समय-समय पर बदलती रहती है। ऐसे में किसी भी कार की आधिकारिक जानकारी के लिए कंपनी के डीलर और ऑफिशियल वेबसाइट पर विजीट करें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version