Monday, December 23, 2024
HomeऑटोMaruti Suzuki Fronx ने बिखेरा बिक्री का जलवा, पीछे छूट गई Grand...

Maruti Suzuki Fronx ने बिखेरा बिक्री का जलवा, पीछे छूट गई Grand Vitara और Hyundai Creta जैसी गाड़ियां

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Fronx: इंडियन कार सेक्टर में इस समय बड़ी गाड़ियों की काफी अच्छी डिमांड बनी हुई है। जनवरी 2024 के दौरान लोगों ने जमकर एसयूवी कारों को खरीदा है। बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टाटा मोटर्स अक्सर लिस्ट में शामिल होती हैं।

ऐसे में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) एक शानदार कार है। ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े खुद गवाही दे रहे हैं। जी हां, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने एसयूवी सेलिंग लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। इस गाड़ी को 13 हजार से ज्यादा लोगों ने खरीदा है। आइए जानते हैं कि क्या है इसकी खूबियां।

Maruti Suzuki Fronx ने Hyundai Creta समेत इन कारों को पछाड़ा

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), किआ सोनेट (Kia Sonet), हुंडई एक्सटर (Hyundai Exeter) को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक बिक्री की है। जनवरी 2024 के दौरान मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की 13643 यूनिट्स की बिक्री हुई। मारुति ग्रैंड विटारा की बिक्री 13438 यूनिट्स, हुंडई क्रेटा की बिक्री 13212 यूनिट्स, हुंडई वेन्यू की बिक्री 11831 यूनिट्स, किआ सोनेट की बिक्री 11530 यूनिट्स और हुंडई एक्सटर की बिक्री 8229 यूनिट्स रही।

Maruti Suzuki Fronx की खासियत

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की इस कार में 16 इंच के अलॉय व्हील्स, ड्यूल टोन एक्सटीरियर डिजाइन, हेडअप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और रियर एसी वेंट्स जैसी खूबियां दी गई हैं। इस कार में ड्यूल एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट अलर्ट, ESP, एबीएस के साथ ईबीडी और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Maruti Suzuki Fronx का दमदार इंजन

इंजन1.2 लीटर
पावर89bhp
टॉर्क113nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैनुअल- ऑटोमेटिक
कीमत751500 रुपये

वहीं, इस कार में 1 लीटर का टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। साथ ही 1.2 लीटर का एनए पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस गाड़ी की शुरुआती  एक्सशोरूम कीमत 751500 रुपये है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories