Wednesday, October 23, 2024
Homeऑटोसड़कों की रानी Maruti Suzuki Grand Vitara कार को मिला धांसू सेफ्टी...

सड़कों की रानी Maruti Suzuki Grand Vitara कार को मिला धांसू सेफ्टी फीचर, मगर कीमत में इजाफा होने से लग सकता है झटका

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Fronx: धाकड़ सेफ्टी फीचर के साथ लोगों का दिल जीत रही मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, देखें डिटेल

Maruti Suzuki Fronx: भारतीय ऑटो जगत की चर्चित वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी आए दिन वाहनों को लेकर नए-नए अपडेट देती रहती है। इसी क्रम में मारुती के चर्चित कार फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) को लेकर भी नए अपडेट सामने आए हैं।

Maruti Suzuki Grand Vitara: इंडियन कार बाजार में मारुति सुजुकी कंपनी की अच्छी-खासी हिस्सेदारी है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अक्सर अपनी दमदार कारों की वजह से छाई रहती है। ऐसे में मारुति सुजुकी एक बार फिर मार्केट में सुर्खियां बटोर रही है। इसके पीछे की वजह है मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कार (Maruti Suzuki Grand Vitara), जी हां, इस कार को कंपनी ने एक बड़ा सेफ्टी अपडेट दिया है। इस वजह से इसकी कीमत में इजाफा हो गया है। जानिए इसके सेफ्टी फीचर्स में क्या खास है।

Maruti Suzuki Grand Vitara में एड हुआ सेफ्टी फीचर

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के स्टॉंन्ग हाइब्रिड वर्जन में एक दमदार सेफ्टी फीचर को शामिल किया गया है। इस वजह से इस कार की कीमत 4000 रुपये बढ़ गई है। मारुति ने इस कार में अकॉस्टिक व्हीकल अलर्टिंग सिस्टम, ACOUSTIC VEHICLE ALERTING SYSTEM (AVAS) सेफ्टी फीचर को एड किया है। इस सेफ्टी फीचर की वजह से कार ड्राइवर और राहगीरों के बीच सुरक्षा देने के लिए एक अलर्ट सिस्टम तैयार किया गया है। ये सिस्टम एक साउंड देता है, जिसे 5 फीट तक सुना जा सकता है।

Maruti Suzuki Grand Vitara का इंजन

मारुति ने इस दमदार कार में नई जेनरेशन का K सीरीज 1.5 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन 99bhp की ताकत और 136nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। वहीं, इसके स्टॉंन्ग हाइब्रिड वेरिएंट E-CVT ट्रांसमिशन दिया गया है।

फीचर्सMaruti Suzuki Grand Vitara
इंजन1462cc
ताकत99bhp
टॉर्क136nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैनुअल

Maruti Suzuki Grand Vitara Price

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के स्टॉंन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 18.29 लाख रुपये है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 19.79 लाख रुपये में आता है। कंपनी ने इस कार को 4 वेरिएंट के साथ पेश किया था। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories