Maruti Suzuki Grand Vitara: इंडियन कार बाजार में मारुति सुजुकी कंपनी की अच्छी-खासी हिस्सेदारी है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अक्सर अपनी दमदार कारों की वजह से छाई रहती है। ऐसे में मारुति सुजुकी एक बार फिर मार्केट में सुर्खियां बटोर रही है। इसके पीछे की वजह है मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कार (Maruti Suzuki Grand Vitara), जी हां, इस कार को कंपनी ने एक बड़ा सेफ्टी अपडेट दिया है। इस वजह से इसकी कीमत में इजाफा हो गया है। जानिए इसके सेफ्टी फीचर्स में क्या खास है।
Maruti Suzuki Grand Vitara में एड हुआ सेफ्टी फीचर
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के स्टॉंन्ग हाइब्रिड वर्जन में एक दमदार सेफ्टी फीचर को शामिल किया गया है। इस वजह से इस कार की कीमत 4000 रुपये बढ़ गई है। मारुति ने इस कार में अकॉस्टिक व्हीकल अलर्टिंग सिस्टम, ACOUSTIC VEHICLE ALERTING SYSTEM (AVAS) सेफ्टी फीचर को एड किया है। इस सेफ्टी फीचर की वजह से कार ड्राइवर और राहगीरों के बीच सुरक्षा देने के लिए एक अलर्ट सिस्टम तैयार किया गया है। ये सिस्टम एक साउंड देता है, जिसे 5 फीट तक सुना जा सकता है।
Maruti Suzuki Grand Vitara का इंजन
मारुति ने इस दमदार कार में नई जेनरेशन का K सीरीज 1.5 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन 99bhp की ताकत और 136nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। वहीं, इसके स्टॉंन्ग हाइब्रिड वेरिएंट E-CVT ट्रांसमिशन दिया गया है।
फीचर्स | Maruti Suzuki Grand Vitara |
इंजन | 1462cc |
ताकत | 99bhp |
टॉर्क | 136nm |
ट्रांसमिशन | 5 स्पीड मैनुअल |
Maruti Suzuki Grand Vitara Price
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के स्टॉंन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 18.29 लाख रुपये है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 19.79 लाख रुपये में आता है। कंपनी ने इस कार को 4 वेरिएंट के साथ पेश किया था। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।