Wednesday, November 6, 2024
HomeऑटोMaruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross में से किस SUV में...

Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross में से किस SUV में मिलेगी ज्यादा माइलेज और प्रीमियम फीचर्स, एक मिनट में जानें

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Fronx: धाकड़ सेफ्टी फीचर के साथ लोगों का दिल जीत रही मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, देखें डिटेल

Maruti Suzuki Fronx: भारतीय ऑटो जगत की चर्चित वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी आए दिन वाहनों को लेकर नए-नए अपडेट देती रहती है। इसी क्रम में मारुती के चर्चित कार फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) को लेकर भी नए अपडेट सामने आए हैं।

Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross: इंडिया की नामचीन कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी मचअवेटेड एमपीवी मारुति सुजुकी इनविक्टो को लॉन्च कर दिया है। इस कार को प्रीमियम खूबियों के साथ उतारा गया है। कहा जा रहा है कि ये कार सबसे महंगी एसयूवी है। फिलहाल इस शानदार गाड़ी की हर तरफ चर्चा है। ऐसे में इस एमपीवी का मुकाबला जापान की कंपनी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross) से माना जा रहा है। जानिए क्या है दोनों में बड़ा अंतर।

Maruti Suzuki Invicto

मारुति सुजुकी ने इस एमपीवी को प्रीमियम डिजाइन के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया है। इसमें Zeta+ 7 सीटर, Zeta+ 8 सीटर औऱ Alpha+ वेरिएंट शामिल है। इस कार में दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इस कार को टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस मॉडल पर तैयार किया गया है। फ्रंट में नया बंपर, रिडिजाइन स्केड प्लेट, हैडलैंप्स, टेललैंप्स के साथ पतली क्रॉम स्ट्रिप को भी जोड़ा गया है। एसयूवी के अंदर 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, फोल्डेबल टेबल, आईआर कट विंडशील्ड, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, 360 डिग्री कैमरा, एबियंट लाइटिंग, पैनॉरमिक सनरुफ, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रॉनिक्स पार्किंग ब्रेक और एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Toyota Innova Hycross

टोयोटा की इस कमाल की एसयूवी को दिसंबर 2022 में पेश किया गया था। इस कार को 5 वेरिएंट में लाया गया था। इसमें G, GX, VX, ZX, and ZX (O) शामिल है। इसमें कई दमदार खूबियां दी गई है। टोयोटा ने इसमें 10.1 इंच की फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन, जेबीएल के साथ 9 स्पीकर, पैनॉरमिक सनरुफ, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, मल्टी जोन क्लाईमेट कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडीएएस जैसा सेफ्टी फीचर दिया गया है।

फीचर्सMaruti Suzuki InvictoToyota Innova Hycross
इंजन2 लीटर2 लीटर
पावर183bhp173bhp 
टॉर्क188nm209Nm 
गियरबॉक्सCVT ट्रांसमिशनCVT ट्रांसमिशन
माइलेज23.24km16-23KM

Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross Price

मारुति सुजुकी इनविक्टो को Zeta+ 7 सीटर मॉडल को 24.79 लाख रुपये एक्सशोरूम, Zeta+ 8 सीटर को 24.84 लाख रुपये एक्सशोरूम और Alpha+ वेरिएंट को 28.42 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत के साथ पेश किया गया है। वहीं, Toyota Innova Hycross की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.55 लाख रुपये और इसके टॉप मॉडल एक्सशोरूम कीमत 29.99 लाख रुपये है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories