Maruti Suzuki sales in October 2023: भारत की बड़ी ऑटो कंपनियों में शुमार मारुति का जादू ग्राहको के दिल और दिमाग पर खूब चढ़कर बोलता है। यही वजह है कि, आम हो खास सभी की अधिकतर पसंद मारुति की गाड़ियां कही जाती हैं। इसका असर सेल में साफ तौर पर देखने को मिलता है। अक्टूबर के महीने में एक बार फिर से मारुति सुजुकी ने ये साबित कर दिया है कि, मार्केट में फिलहाल उसी का दबदबा है। कंपनी की तरफ से प्रेस रिलीज जारी की गई है। जिसमें साफ तौर देखा जा सकता है कि, बजट सेगमेंट में आने वाली गाड़ियों को लोगों ने जमकर खरीदा है।
किस सेगमेंट में कितनी बिकी यूनिट
मिनी और कॉम्पेक्ट कैटेगिरी में Alto, S-Presso ,Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift,
Tour S, WagonR जैसी गाड़ियों का दबदबा रहा है। अक्टूबर के महीने में Alto, S-Presso जैसी गाड़ियों की 14568 यूनिट बिकी है। जबकि पिछले साल इस महीने में ये कारें 24936 यूनिट के साथ बिकी थीं।Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift,Tour S, WagonR जैसी गड़ियों की इस महीने 80662 यूनिट बिकी है। जबकि पिछले साल अक्टूबर में ये आंकड़ा 73685 यूनिट का था।Mid-Size में Ciaz की पिछले महीनें 695 यूनिट बिकी हैं, जबकि पिछले साल 1,884 यूनिट बिकी थीं। यहां पर आप देख सकते हैं कि, सेल में कमी आयी है।
Ertiga, Fronx, Grand Vitara, Invicto, Jimny का चला जादू
Utility Vehicles में Brezza, Ertiga, Fronx, Grand Vitara, Invicto, Jimny, S-Cross, XL6 जैसी गाड़िकी 059147 यूनिट बिकी हैं। जबकि पिछले साल इस महीने 30971 यूनिट बिकी थीं।वैन में Eeco की 12975 यूनिट बिकी हैं। जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 8861 था। यानि की इस बार वृद्धि देखने को मिली है।Total Domestic Passenger Vehicle Sales में अक्टूबर के महीने में 168,047 यूनिट बिकी हैं। जबकि 140,337 पिछले साल अक्टूबर में बिकी थीं। इसमें वृद्धि हुई है।
अक्टूबर महीने की Maruti Suzuki sales
Total Domestic और Export सेल पर नजर डालें तो ये 199,217 यूनिट अक्टूबर के महीने में बिकी हैं। जबकि पिछले साल अक्टूबर मे ंये ये आंकड़ा 167,520 था। यानि की इस बार काफी कंपनी को लाभ हुआ है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।