Home ऑटो Maruti Suzuki Swift vs Tata Tiago: सब से ज्यादा बिकने वाली 2...

Maruti Suzuki Swift vs Tata Tiago: सब से ज्यादा बिकने वाली 2 हैच बैक में कौन है अव्वल? यहां जानें

Maruti Suzuki Swift vs Tata Tiago इन दोनों गाड़ियों में से कौन सी ज्यादा है पावरफुल और टिकाऊ यहां जानें.

0
Maruti Suzuki Swift vs Tata Tiago
Maruti Suzuki Swift vs Tata Tiago

Maruti Suzuki Swift vs Tata Tiago: 6 से 7 लाख तक की हैचबैक कार की जब भी बात होती है तो देश में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी मारुति और टाटा की Maruti Suzuki Swift और Tata Tiago का नाम जरुर आता है। किफायती कीमत में ये दोनों 5 सीटर कार ग्राहकों के दिल के बेहद करीब हैं। इसका डिजाइन हो या फिर एडवांस फीचर्स दोनों की लाजवाब हैं। ऐसे में अगर आप किसी सस्ती और टिकाऊ कार को खरीदने की सोच रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि, किसे खरीदें तो Maruti Suzuki Swift और Tata Tiago के ये अंतर जरुर जान लें। इससे आपको खरीदने में आसानी होगी।

Maruti Suzuki Swift vs Tata Tiago के अंतर

फीचर Maruti Suzuki Swift Tata Tiago
कीमत 5.99 से लेकर 9.03 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में आती है।6.51 से लेकर 10.17 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत है।
इंजन 1197 cc का इंजन मिलता है।1199 cc का इंजन दिया गया है।
टॉर्क 98.5 Nm – 113 Nm की टॉर्क मिलती है।और 3300rpm पर 113Nm का टॉर्क मिलती है।
पावर 76.43 – 88.5 bhp की पावर मिलती है।6000rpm पर 86PS की पावर मिलती है।
ट्रांसमिशनManual / Automatic ट्रांसमिशन मिलते हैं।Manual & Automatic का ट्रांसमिशन मिल रहा है।
माइलेज 22.38 – 22.56 kmpl का माइलेज मिलता है।19 से लेकर 28.06 kmpl का माइलेज मिलता है।
फ्यूल वेरियंटPetrol / CNG का फ्यूल वेरियंट मिलता है।Petrol & CNG का फ्यूल वेरियंट मिल रहा है।
सेफ्टी रेटिंगग्लोबल NCAP में 1 की रेटिंग मिली है। एडल्ट प्रोटेक्शन और चाइल्ड प्रोटेक्शन में महज एक स्टार मिला4 Star (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Maruti Suzuki Swift vs Tata Tiago में से कौन सी गाड़ी है ज्यादा सेफ?

गाड़ी खरीदते हुए सबसे महत्वपूर्ण सेफ्टी रेटिंग होती है। Maruti Suzuki Swift और Tata Tiago की NCAP रेटिंग की बात करें तो Maruti Suzuki Swift को 1 सेफ्टी रेटिंग मिली है। Tata Tiago को 4 Star (Global NCAP) रेटिंग मिली है। सेफ्टी के लिए Tata की Tiago ज्यादा बेस्ट है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version