Home ऑटो Maruti Suzuki Wagon R CNG vs Hyundai Grand i10 Nios Sportz CNG:...

Maruti Suzuki Wagon R CNG vs Hyundai Grand i10 Nios Sportz CNG: ईधन और पैसों की खूब बचत कराती है ये कार, जानें कौन सी है अव्वल

Maruti Suzuki Wagon R CNG vs Hyundai Grand i10 Nios Sportz CNG: किस सीएनजी कार में मिल रहे बेहतरीन फीचर्स खरीदने से पहले जानें अंतर।

0
Maruti Suzuki Wagon R CNG vs Hyundai Grand i10 Nios Sportz CNG
Maruti Suzuki Wagon R CNG vs Hyundai Grand i10 Nios Sportz CNG

Maruti Suzuki Wagon R CNG vs Hyundai Grand i10 Nios Sportz CNG: बढ़ते-पेट्रोल और डीजल के दामों के कारण लोग सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ज्यादा रुख कर रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह कम ईधन पर अच्छा माइलेज और रेंज देना है। अगर आप भी किसी बजट फ्रेंडली CNG कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार Maruti Suzuki Wagon R CNG और Hyundai Grand i10 Nios Sportz CNG कारों की कीमत और फीचर्स पर नजर डाल लें। ये दोनों ही गाड़ियां देश में सबसे ज्यादा बिकती है।

Maruti Suzuki Wagon R CNG और Hyundai Grand i10 Nios Sportz CNG की कीमत

Maruti Wagon R LXI CNG मॉडल की कीमत 6.45 लाख से शुरु होती है। वहीं, Hyundai Grand i10 Nios Sportz CNG कार की एक्स शोरुम कीमत 8.23 लाख है। आज हम आपको इन दो बेहतरीन गाड़ियों के फीचर्स की कीमत और अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Maruti Suzuki Wagon R CNG और Hyundai Grand i10 Nios Sportz CNG कार के अंतर

फीचर Maruti Suzuki Wagon R CNGHyundai Grand i10 Nios Sportz CNG
इंजन998 cc, 3 cylinder inline, 4 valves/cylinder, DOHC
का इंजन दिया गया है।
1197 cc का इंजन मिलता है।
पावर56 bhp power 5300 rpm की पावर देती है।68 bhp @ 6000 rpm की पावर देती है।
टॉर्क82.1Nm @ 3400rpm टॉर्क देती है।95.2 Nm @ 4000 rpm टॉर्क देती है।
माइलेज34.05 kmpl का माइलेज दे सकती है।27 km/kg का माइलेज दे सकती है।
गियरबॉक्सManual – 5 Gears गियरबॉक्स मिलते हैं।Manual – 5 Gears गियरबॉक्स मिलते हैं।
सेफ्टी रेटिंग1 star (Global NCAP) की रेटिंग मिली हुई है।2 star (Global NCAP) की सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

Maruti Suzuki Wagon R CNG और Hyundai Grand i10 Nios Sportz CNG दोनों ही गाड़ियां बहुत अच्छी है। लेकिन अगर आप कम ईधन पर ज्यादा माइलेज वाली गाड़ी को खरीदने की सोच रहे हैं तो Wagon R अच्छा विकल्प है और इसकी कीमत भी कम है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version