Maruti Suzuki Wagon R: मारुति सुजुकी की कारें देश में सबसे ज्यादा बिकती हैं। हर महीने कारों की बिक्री लिस्ट में ढेर सारी मारुति सुजुकी की कारों का नाम होता है। साल 2024 का अंत लगभग आ गया है। ऐसे में Year End Car Discounts के तहत मारुति सुजुकी कई कारों पर बंपर बचत का मौका दे रही है। कंपनी अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Maruti Suzuki Wagon R पर हैरान करने वाला ऑफर दे रही है। अगर आप साल के आखिर में इस गाड़ी को खरीदते हैं तो आपको अच्छा फायदा मिल सकता है।
Maruti Suzuki Wagon R पर Year End Car Discounts
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी वैगन आर हैचबैक सेगमेंट की सबसे अधिक मशहूर कार है। इस गाड़ी पर कंपनी 50 हजार से अधिक की छूट दे रही है। मारुति सुजुकी के मुताबिक, इस कार के पेट्रोल मैन्युअल मॉडल पर 52100 रुपये की सेविंग की जा सकती है। इसमें 35000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2100 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलेगा। कार मेकर ने बताया है कि यह ऑफर 31 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगा। हालांकि, डीलर्स के पास स्टॉक न होने की स्थिति में इसका लाभ नहीं मिलेगा।
Maruti Suzuki Wagon R में शानदार परफॉर्मेंस
हैचबैक सेगमेंट की इस गाड़ी में बढ़िया माइलेज मिलती है। कंपनी ने आधिकारिक साइट पर बताया है कि इसके पेट्रोल मैन्युअल 1 लीटर इंजन वाली कार में 24.35KM की माइलेज मिलती है। इसमें K सीरीज का इंजन दिया गया है। इसमें स्टार्ट और स्टॉप की सुविधा भी मौजूद है। इस गाड़ी में ऑटो गियर शिफ्ट फीचर भी मिलता है। वहीं, कार की सेफ्टी की बात करें तो इसमें कई सारे फीचर्स हैं। गाड़ी में ईएसपी, सिक्योरिटी अलार्म, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी, एयरबैग्स, सेंट्रल लॉकिंग और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
फीचर्स | Maruti Suzuki Wagon R |
इंजन | 1 लीटर |
पावर | 89bhp |
टॉर्क | 113nm |
ट्रांसमिशन | मैन्युअल और ऑटोमैटिक |
Maruti Suzuki Wagon R की खासियतें
मारुति की इस कार में फ्लोटिंग रुफ डिजाइन के साथ बी पिलर दिया गया है। गाड़ी में 14 इंच के अलॉय व्हील्स और केबिन में ड्यूल टोन ग्रे थीम के साथ डैशबोर्ड मौजूद है। कार में 7 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम और एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह 89bhp की ताकत और 113nm का टॉर्क देता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलता है। इस हैचबैक कार की एक्सशोरूम कीमत 554500 रुपये दिल्ली है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।