Sunday, December 22, 2024
HomeऑटोMaruti Swift Discount: ग्राहकों की लाडली मारुति स्विफ्ट हुई 42000 सस्ती,...

Maruti Swift Discount: ग्राहकों की लाडली मारुति स्विफ्ट हुई 42000 सस्ती, फीचर्स का नहीं कोई जवाब

Date:

Related stories

Maruti Swift Discount: देश में अपनी किफायती गाड़ियों से ग्राहकों के सपने पूरे करने वाली मारुति सुज़ुकी कंपनी हर महीने सबको पछाड़ते हुए बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में अपनी कारों का नाम दर्ज करा लेती है। ऐसे में अगर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी की बात करें तो वो है Maruti Swift कार, ये कार 5.99 लाख से लेकर 9.03 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में आती है। इसका लुक हो या फिर माइलेज और अन्य फीचर्स ग्राहकों को काफी पसंद आते हैं। अपने इन्हीं चाहने वालों के लिए कंपनी एक खास ऑफर लेकर आयी है। इस ऑफर्स के अंतर्गत उन्हें 42000 तक की महाछूट का ऑफर मिल रहा है। जिसका लाभ वह उठा सकते हैं।

Maruti Swift Discount कैसे उठाएं लाभ?

Maruti SwiftDiscount
Cash Discount15000
Exchange Bonus20000
Corporate Discount7000
Total42000

इन ऑफर्स का लाभ आप 31 मार्च तक उठा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे स्थान, कलर, वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

Maruti Swift कार के फीचर्स

फीचरMaruti Swift
इंजन1197 सीसी का इंजन दिया गया है।
टॉर्क98.5 Nm – 113 Nm टॉर्क मिलती है।
माइलेज22.38 से 22.56 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है।
पावर76.43 – 88.5 बीएचपी की पावर दी गई है।
ट्रांसमिशनमैनुअल / ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल रहा है।
फ्यूल वेरियंटपेट्रोल / सीएनजी फ्यूल वेरियंट में आती है।
फ्यूल टैंक37 litres का फ्यूल टैंक मिलता है।
टाइपहैचबैक कार है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories