Home ऑटो 2 लाख से कम में घर ले जाएं मिडिल क्लास फैमिली की...

2 लाख से कम में घर ले जाएं मिडिल क्लास फैमिली की चहेती Maruti Wagon R कार, इन फीचर्स के दम बनी किंग

0
Maruti Wagon R
Maruti Wagon R

Maruti Wagon R: मारुति सुजुकी की वैगनआर को कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में गिना जाता है। इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 5.54 लाख रुपए से शुरू होकर 7.42 लाख रुपए तक जाती है। यह हैचबैक कार 11 वेरिएंट्स में बाजारों में उपलब्ध है। यह कार 34.5 किलोमीटर का माइलेज देती है। आज के समय में हर इंसान का सपना होता है कि वो एक कार खरीदे लेकिन बजट कम होने के कारण लोग कार खरीद नहीं पाते। आप इस कार को लोन पर भी खरीद सकते हैं। अगर आप इस कार को लोन पर खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि यहां हम आपको इस कार की डाउनपेमेंट, EMI आदि से जुड़ी जानकारियां देने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इस कार के बेस मॉडल को खरीदकर घर ले जा सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: 7 लाख से कम आती हैं भारत की ये सबसे सस्ती CNG कारें! माइलेज और फीचर्स के दम पर बनी किंग

कितनी देनी होगी डाउनपेमेंट

बता दें कि इस कार के CNG बेस मॉडल की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 6.45 लाख रुपए है जो ऑन रोड आते हुए लगभग 7.25 लाख रुपए तक जाती है। अगर आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि आप इस कार को 1.5 लाख रुपए की डाउनपेमेंट देकर घर ले जा सकते हैं। इस कार को डेढ़ लाख रुपए की डाउनपेमेंट देकर फाइनेंस कराते हैं तो 7 साल तक आपको लगभग 9 से 10 हजार रुपए प्रति माह देने पड़ सकते हैं। 6.45 लाख रुपए की CNG वाली कार में 998 सीसी का इंजन दिया जा रहा है और इसके सेकेंड्री फ्यूल टाइप में पेट्रोल का ऑप्शन भी मिल रहा है।

Brand Maruti
Model Maruti Wagon R
Fuel Type CNG/Petrol
Engine Displacement 998 cc
Max Power 55.92 bhp
Max Torque 82.1 Nm
Seating Capacity 5
Transmission Manual
Fuel Tank Capacity 60
Body Type Hatchback
Mileage 34.05 km per Kg
Features 2 Airbags, Air Conditioner, Power Steering, Anti Lock Braking System, Central Locking, Power Door Locks, Child Safety Locks, Passenger Side Rear View Mirror, Rear Seat Belts, Seat Belt Warning, Crash Sensor, Engine Check Warning, Speed Alert etc.

Also Read: मिड रेंज सेगमेंट में वीवो का धमाका, दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए Vivo T2x 5G और Vivo T2 5G स्मार्टफोन

Exit mobile version