Monday, December 23, 2024
Homeऑटोकार लेने जा रहे हैं तो न हों कन्फ्यूज, एक नजर में...

कार लेने जा रहे हैं तो न हों कन्फ्यूज, एक नजर में जानें Maruti XL 6 और Kia Carens के बीच के बड़े अंतर

Date:

Related stories

Maruti XL 6 vs Kia Carens: पिछले साल कार निर्माता कंपनियों की बल्ले-बल्ले रही क्योंकि ग्राहकों ने साल 2022 में जमकर कारों की खरीदारी की। अगर जल्द ही आप भी कार खरीदना चाहते हैं और Maruti XL 6 या Kia Carens में से कौन-सी कार खरीदें इस सोच से परेशान हैं तो बता दें कि आज इस आर्टिकल में हम आपको Maruti XL 6 और Kia Carens का कम्पैरिजन करने जा रहे हैं। ये दोनों काफी लोकप्रिय मॉडल्स हैं। इसकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके लिए कौन सी कार बेस्ट होगी। तो चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: Upcoming 7-Seater MPV: मार्केट में राज करने जल्द आएगी Nissan की नई कार, Maruti Suzuki Ertiga से कम होगी कीमत!

Maruti XL 6

मारुति एक्सएल 6 के 3 वैरिएंट बाजारों में उपलब्ध हैं। इसमें 1462cc का इंजन मिलता है। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल रहा है। यह 103 पीएस की पॉवर देता है और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इसी इंजन के साथ सीएनजी ऑप्शन मौजूद है। सीएनजी में 87.83PS की पॉवर मिलती है और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट होता है। सीएनजी के साथ इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

Maruti XL 6 फीचर्स

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो बता दें कि Maruti XL 6 में एक 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, 6 वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें, 360 डिग्री कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल-होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट फीचर्स मिल रहे हैं।

Maruti XL 6 की कीमत

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि Maruti XL 6 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.41 लाख रुपए है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 14.55 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें: Nothing Phone 2: ट्रांसपेरेंट दिखने वाले फोन के जबरदस्त फीचर्स और लॉन्चिंग डेट हुई लीक, जानिए पूरी जानकारी

Kia Carens का इंजन

किआ कैरेंस के 5 वैरिएंट बाजारों में उपलब्ध हैं। इसमें 1353cc से 1497cc का इंजन मिल रहा है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल का इंजन मिलता है। यह 115 PS की पॉवर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल का ऑप्शन भी मिलता है। यह 140 PS की पॉवर और 242 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही किआ कैरेंस में आपको 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलता है।

Kia Carens फीचर्स

अगर इस कार के फीचर्स की बात करें तो बता दें कि इसमें आपको वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है। इसके साथ ही क्रूज कंट्रोल, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे भी फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सिंगल-पैन सनरूफ के साथ छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।

क्या है Kia Carens की कीमत?

अगर किआ कैरेंस की कीमत की बात करें तो बता दें कि इसकी शुरुआती एक्शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपए है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 18.45 लाख रुपए है।

Brand Maruti Kia
Model Maruti XL 6 Kia Carens
Engine 1462cc 1353cc-1497cc
Power 86.63 – 101.65bhp 113.42 – 138.05bhp
Torque 136.8nm 250nm
Transmission Automatic Automatic
Fuel Petrol/CNG (as per model) Diesel/Petrol (as per model)
Price 11.41 Lakhs-14.55 Lakhs 10.20 Lakhs-18.45 Lakhs
Seating Capacity 6 6,7

ये भी पढ़ें: CAR SALES IN JANUARY 2023 IN INDIA: MARUTI और TATA को धकेलकर आगे निकली TOYOTA, एक झटके में बेच डाली इतनी कारें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories