Monday, December 23, 2024
HomeऑटोMatter Aera है देश की पहली गियर शिफ्ट Electric Bike, दमदार मोटर...

Matter Aera है देश की पहली गियर शिफ्ट Electric Bike, दमदार मोटर पावर के साथ चौंका देगी कीमत

Date:

Related stories

Ola Electric Motorcycle: जल्द दस्तक देगी ओला की धाकड़ इलेक्ट्रिक बाइक, Bhavish Aggarwal ने टीजर जारी कर बढ़ाई धड़कन

Ola Electric Motorcycle: भारत के ऑटो मार्केट में अपनी क्षमताओं का लोहा मनवा चुकी दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओला (Ola) अब एक बार फिर ग्राहकों को तेजी से अपनी ओर आकर्षित करने की तैयारी में है।

Matter Aera Electric Bike: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार बहुत तेजी से अपना कारोबार बढ़ा रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां अपने नए-नए मॉडलों को पेश कर रही हैं या फिर उन्हें अपडेट करके एक बार फिर से बाजार में उतार रही हैं। आपको बता दें कि जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों का दायरा बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसमें नए फीचर्स जुड़ रहे हैं।

Matter Aera Electric Bike

ऐसे में हम बात कर रहे हैं Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक की। इस बाइक के फीचर्स बाकी बाइक्स के मुकाबले काफी अलग हैं। बताया जा रहा है कि इसमें तगड़ी रेंज के साथ शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

Matter Aera Electric Bike की खास जानकारी

Matter Aera Electric Bike का लुक काफी स्टाइलिश है। इसमें 5kwh की बैटरी दी गई है। 10000 इलेक्ट्रिक मोटर पावर के साथ लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज पर 125km की रेंज देती है। इस एक बार पूरी तरह से चार्ज करने के लिए 5 घंटे का समय लगता है। इसमें डबल डिस्क ब्रेक दिया गया है।

ये भी पढ़े: अब नहीं लगाने होंगे डीलरशिप के चक्कर, Flipkart पर लिस्ट हुआ Hero Vida V1 Pro Electric Scooter

इसके अलावा कंपनी का दावा है कि इसे प्रति किलोमीटर चलाने में 25 पैसे का खर्च आएगा। कंपनी ने इसमें 4 स्पीड हाइपर गियर बॉक्स दिया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिर्फ 6 सेकेंड में ही 60KM की स्पीड पकड़ लेगी। Matter Aera Electric Bike में 7 इंच की टचस्क्रीन, 4G कनेक्टिविटी, एंड्रॉइड सपोर्ट, जीपीएस ट्रेकिंग और रिमोट लॉक और अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मॉडलMatter Aera Electric Bike
बैटरी5kwh
रेंज125KM
चार्जिंग टाइम5 घंटे
ब्रेक डिस्क ब्रेक

Matter Aera Electric Bike का दाम

अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसे 17 मई 2023 से बुक किया जा सकता है। इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक साइट पर जाना होगा। इसके अलावा आप इस बाइक को फ्लिपकार्ट शॉपिंग साइट से भी खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरुम कीमत 1.44 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.54 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें: मई में टेक मार्केट दहलाने आ रहे Pixel Fold से लेकर OnePlus सहित ये तमाम धाकड़ फोन, फीचर्स और लुक से हो जाएगा इश्क

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories