Friday, November 22, 2024
HomeऑटोMcLaren 765LT Spider Supercar ऐसे ही नहीं कही जाती भारत की सबसे...

McLaren 765LT Spider Supercar ऐसे ही नहीं कही जाती भारत की सबसे महंगी कार, खासियतें गिनते-गिनते थक जाओगे

Date:

Related stories

McLaren 765LT Spider Supercar: अकसर हम आपके लिए सस्ती से सस्ती कार ढूंढ कर लाते हैं लेकिन आज हम आपको भारत की सबसे महंगी कार यानी सुपरकार के बारे में बताने जा रहे हैं। यह कार किसी सपने की कार से कम नहीं है। इसका लुक हॉलीवुड फिल्मों में दिखने वाली कारों जैसा है। बड़ी सी कार जिसके दरवाजे पंख की तरह आसमान की तरफ खुलते हैं। हम बात कर रहे हैं McLaren 765LT Spider Supercar की। इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपए है। इस कार का पहला मॉडल हैदराबाद के एक बिजनेसमैन नसीर खान ने साल 2022 में खरीदा था। आइए जानते हैं इस कार के बारे में।

Also Read: मिड रेंज सेगमेंट में वीवो का धमाका, दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए Vivo T2x 5G और Vivo T2 5G स्मार्टफोन

कैसा है इसका इंजन

इसमें 4.0 लीटर का V8 इंजन दिया गया है जो काफी पॉवरफुल है। यह इंजन 776PS की पॉवर देता है और 800 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7 स्पीड DCT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार के माइलेज की बात की जाए तो बता दें कि यह कार 6.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटा है। ये मात्र 2.8 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Brand McLaren
Model McLaren 765LT Spider Supercar
Engine 4.0 Liter V8 Engine
Max Power 776 PS
Max Torque 800 Nm
Transmission 7 Speed DCT Automatic Transmission
Mileage 6.8 kmpl
Top Speed 330 kmph

इन फीचर्स के साथ आती है McLaren 765LT Spider Supercar

बता दें कि कंपनी ने McLaren 765LT Spider Supercar की मात्र 765 यूनिट्स बनाई हैं। इसका डिजाइन एक्स्ट्रीम एयरोडायनेमिक है। इसमें ऑटोमेटिक डोर दिए गए हैं। इसमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कार्बन फाइबर रेसिंग सीट्स, मैनुअल एडजस्टेबल स्टीयरिंग कंट्रोल, इलेक्ट्रोक्रोमैटिक डिमिंग रियर व्यू इंटीरियर मिरर, ड्राइवर और पैसेंजर वैनिटी मिरर के साथ सन वाइजर, टच सेंसिटिव ऑपरेशन, इंटीरियर LED मैप लाइट्स, 8 इंच हाई रेजॉल्यूशन टच स्क्रीन मॉनीटर, ऑन-बोर्ड मेमोरी, 4G LTE कनेक्टिविटी, इमफोटेनमेंट सिस्टम वॉयस कंट्रोस जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: 7 लाख से कम आती हैं भारत की ये सबसे सस्ती CNG कारें! माइलेज और फीचर्स के दम पर बनी किंग

Latest stories