MG Astor 2024: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में एसयूवी की काफी अधिक मांग बढ़ रही है। भारतीय कार निर्माताओं के आंकड़ों के अनुसार, बीते साल 2023 में सेडान और हैचबैक कारों से ज्यादा एसयूवी की बिक्री हुई है। यही वजह है कि अधिकतर कार मेकर्स बड़ी गाड़ी पर फोकस कर रहे हैं।
इसी बीच एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपनी नई एंट्री लेवल एसयूवी MG Astor 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि ये कार अपनी क्लास में सबसे अधिक एडवांस एसयूवी है। एमजी मोटर्स ने इस कार को 10 लाख रुपये से कम कीमत पर मार्केट में उतारा है। आइए जानते हैं क्या हैं इसके हाईटेक फीचर्स।
MG Astor 2024 Variants
MG Astor 2024 को 5 ट्रिम के साथ उतारा गया है, जिसमें Sprint (new), Shine, Select, Sharp Pro और Savvy Pro शामिल है। कार के फ्रंट में फुल एलईडी हैडलैंप, एलईडी टेललैंप, टरबाइन अलॉय व्हील्स और बोल्ड ग्रिल दी गई है। कार में ड्यूल टोन इंटीरियर थीम, फुल डिजिटल कलस्टर और 25.7cm की HD टचस्क्रीन दिया गया है।
MG Astor 2024 की खूबियां
कार में फ्रंट और रियर फॉग लैंप, पैनॉरमिक सनरुफ, वायरलैस चार्जर, वेंटीलेटेड सीट्स, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एडीएएस लेवल-2 और आईस्मार्ट 2.0 सिस्टम दिया गया है।
MG Astor 2024 Price
इसके अलावा MG Astor 2024 में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। कार में 5 स्पीड मैनुअल, CVT और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 9.98 से 17.90 लाख रुपये है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।