Home ऑटो देश की सबसे क्यूट MG Comet EV कार ने लॉन्च होते ही लगा...

देश की सबसे क्यूट MG Comet EV कार ने लॉन्च होते ही लगा दी आग, 519 रुपए में चलेगी महीनेभर

0

MG Comet EV  : एमजी  की मोस्ट अवेटेड क्यूट कार MG Comet EV  को लॉन्च कर दिया गया है। इस कार लॉन्च होते ही इसकी क्यूटनेस के चर्चे हर तरफ होने लगे हैं। इस का का लुक हो या फिचर्स दोनों ही बेहद शानदार है। जिसे देखकर ग्राहक घायल हो गए हैं। इस कार को रोजाना इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। खास बात ये है कि बहुत ही कम बिजली पर चलती है। कंपनी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इस शानदार कार को चलाने के लिए महीने का मात्र 519 रुपए का ही खर्चा आता है। ये कार आपको Green, Black, Silver, White and Black-White जैसे शानदार कलर्स में मिलेगी। इस कार को 4 लोगों की सीटिंग के लिए बनाया गया है। 12 इंच के वील्स के साथ इस को लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें: MG Comet EV अब तेरा क्या होगा? छोटू सी Tata Nano Electric Car 300km की रेंज से ढाएगी कहर, जानें कब होगी लॉन्च

MG Comet EV के फीचर्स

 

फीचर्स MG Comet EV
बैटरी 17.3kW बैटरी पैक
चार्जर 3.3 kW चार्जर
कीमत 7.98 लाख रुपये
बुकिंग 15 मई, 2023 से शुरू
टायर 12 इंच के अलॉय व्हील
मोड 3 ड्राइव मोड और 3 KERS मोड
स्मार्ट फीचर्स 10.25-inch touchscreen infotainment system, 10.25-inch digital instrument cluster, iSmart with over 55 connected car features, over 100 voice commands, dual front airbags, ABS with EBD, front and rear 3-point seat belts, rear parking camera and sensors, tire pressure monitoring system and ISOFIX child seats as well as smart start system, digital Bluetooth key
रेंज 230 किलोमीट
स्पीड 100 किमी

MG Comet EV में क्या है खास?

आपको बता दें, इस कार को MG के सहयोगी ब्रांड Wuling के Air EV  ने बनाया है। ये कार इंडोनेशिया में काफी लंबे समय से चल रही है। इस कार के इंटिरियर में 10.25-inch touchscreen infotainment system, 10.25-inch digital instrument cluster, iSmart with over 55 connected car features, over 100 voice commands, dual front airbags, ABS with EBD, front and rear 3-point seat belts, rear parking camera and sensors, tire pressure monitoring system and ISOFIX child seats as well as smart start system, digital Bluetooth key जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि इसे सबसे खास और अलग बनाते हैं।

Exit mobile version