Sunday, December 22, 2024
HomeऑटोMG Comet EV vs Tata Tiago EV में से किसी एक को...

MG Comet EV vs Tata Tiago EV में से किसी एक को चुनना है मुश्किल! जानें रेंज से लेकर कीमत तक में अंतर

Date:

Related stories

MG Comet EV vs Tata Tiago EV: इंडिया में इलेक्ट्रिक कार को लेकर दीवानगी बढ़ रही है। एक तरफ जहां पेट्रोल का दाम 90 रुपये से ऊपर है। वहीं, बाकी की महंगाई लोगों का बजट बिगाड़ रही है। ऐसे में काफी लोग ईवी वाहनों की ओर मुड़ रहे हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस खबर से अच्छी जानकारी मिल सकती है। हम एमजी कॉमेट ईवी और टाटा टियागो ईवी (MG Comet EV vs Tata Tiago EV) में अंतर करने वाले हैं। इससे आपको काफी फायदा हो सकता है।

MG Comet EV

एमजी कॉमेट ईवी को इस साल ही लॉन्च किया गया है। इस कार को तीन वेरिएंट में उतारा गया है, इसमें प्ले, पेस और प्लश शामिल है। कंपनी ने इसमें आगे और पीछे की तरफ एलईडी लाइट बार्स दिए हैं। साथ ही ड्यूल पॉड एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिया गया है। एलईडी टेल लाइट्स, टर्न इंडीकेटर और 12 इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं। इसमें 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ रिवर्स कैमरा, ड्यूल एयरबैग्स, एंड्रॉइड ऑटो, पावर विंडो, कीलैस एंट्री, ईबीडी के साथ एबीएस मिलता है। इसकी एक्सशोरुम कीमत 7.98 लाख रुपये से लेकर 9.98 लाख एक्सशोरुम है।

फीचर्सMG Comet EV
बैटरी17.3kWh 
ताकत41bhp 
टॉर्क110Nm
रेंज230km 
टॉप स्पीड80km
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
कीमत7.98-9.98 लाख

Tata Tiago EV

टाटा टियागो ईवी को चार वेरिएंट के साथ उतारा गया है। इसमें XE, XT, XZ+, and XZ+ Tech Lux शामिल है। कार के फ्रंट में ब्लैक्ड ग्रिल के साथ सिग्नेचर ट्री ऐरो पेटर्न दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार की ग्रिल पर ईवी बैजिंग दी गई है। इसमें हरमन का 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल, फ्लैट बॉटम माउंटेड स्टीयरिंग व्हील और एयर वैंट्स दिए गए हैं। इसकी एक्सशोरुम कीमत 8.69 लाख से लेकर 12.04 लाख रुपये है।

फीचर्सTata Tiago EV
बैटरी19.2kWh-24kWh
रेंज250km-315km
ताकत60bhp-74bhp
टॉर्क110Nm-114Nm
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
कीमत8.69-12.04 लाख

यहां केवल जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी इलेक्ट्रिक कार को खरीदने से पहले अपने बजट और पसंद का ध्यान रखें। किसी जानकार की सलाह जरुर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories