Sunday, December 22, 2024
HomeऑटोMG Comet EV vs Tata Tiago EV: दिवाली पर किस इलेक्ट्रिक कार...

MG Comet EV vs Tata Tiago EV: दिवाली पर किस इलेक्ट्रिक कार को लाना होगा फायदेमंद, यहां जानें दोनों के बीच अंतर

Date:

Related stories

MG Comet EV vs Tata Tiago EV: इलेक्ट्रिक वाहनों की मार्केट में जमकर डिमांड देखी जा रही है। यही वजह है इस सेगमेंट में कंपनियां भी जमकर दिलचस्पी ले रही हैं और वाहन लॉन्च कर रही हैं। अगर आप भी इस दिवाली कोई इलेक्ट्रिक खरीदने कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां एमजी कॉमेट और टाटा टियागो के बीच अंतर बताया गया है। इससे आपको पता लग जाएगा कि आपके कौन सी इलेक्ट्रिक कार परफेक्ट हो सकती है।

MG Comet EV की बैटरी कैपिसिटी

एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 kWh लीथियम आयन बैटरी दी गई है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। साथ ही स्पोर्ट मोड मिलता है। गाड़ी में प्रदान की गई इलेक्ट्रिक मोटर 41 बीएचपी की शक्ति और 110 एनएम का पीक टॉर्क निकालने की क्षमता रखती है। सिंगल चार्ज में बैटरी 230 किमी की रेंज दे देती है। इसके अलावा इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम मिलता है।

फीचर्स MG Comet EV
बैटरी 17.3 kWh Lithium Ion
रेंज 230 किमी
टॉर्क और पावर41 बीएचपी की शक्ति और 110 एनएम
मोड स्पोर्ट्
एयरबैग 2

Tata Tiago EV के फीचर्स

टाटा टियागो भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आती है। इसे आप दिवाली के मौके पर घर ला सकते हैं। इसमें 19.2- 24 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया जाता है। गाड़ी में जो मोटर मिलती है, उसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। सिंगल चार्ज में 250 किमी से लेकर 315 किमी तक की रेंज दे सकती है। सेफ्टी के लिहाज से देखें तो इसे 4 स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग दी गई है।

फीचर्स Tata Tiago EV
बैटरी 19.2- 24 kWh Lithium Ion
रेंज 250 किमी से लेकर 315 किमी
ट्रांसमिशनऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
सेफ्टी 4 स्टार ग्लोबल NCAP

MG Comet EV vs Tata Tiago EV की प्राइस

एमजी कॉमेट ईवी तीन वेरिएंट में आती है। इसके बेस वेरिएंट (Pace Electric) की एक्सशोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप वेरिएंट (Plush Electric) के लिए 9.98 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं टाटा टियागो की कीमतों के बारे में बात करें तो इसके बेस मॉडल की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 12.04 लाख रुपये तक जाती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories