Monday, December 23, 2024
HomeऑटोMG Gloster vs Toyota Fortuner में से किस SUV में मिलते हैं...

MG Gloster vs Toyota Fortuner में से किस SUV में मिलते हैं एडवांस प्रीमियम स्पेसिफिकेशन्स, जानें दोनों में बड़ा अंतर

Date:

Related stories

MG Gloster VS Toyota Fortuner: देश के कार बाजार में अगर फुल साइज वाली एसयूवी को देखें तो जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा का नाम काफी मशहूर है। टोयोटा ने अपनी पहचान इस तरह से बना ली है कि बड़ी एसयूवी के मामले में टोयोटा का मुकाबला कोई भी नहीं कर सकता है। अगर आप एसयूवी लेने की सोच रहे हैं तो आप इस आर्टिकल में दो कारों (MG Gloster VS Toyota Fortuner) के बीच अंतर जान सकते हैं।

MG Gloster

एमजी कार कंपनी ने बीते कम समय में अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है। एमजी ग्लॉस्टर 3 वेरिएंट में आती है। इस कार में एलईडी हैडलैंप्स, हेलोजिन फॉगलाइट्स, थ्री स्लेट ग्रिल, क्वॉड टिप एग्जॉस्ट, एलईडी लाइटिंग और 19 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

इस एसयूवी में 12.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, पैनॉरमिक सनरुफ, वेटिलेटेड फ्रंट सीट और वॉयस कमांड के साथ स्मार्ट कनेक्टेड फीचर भी दिया गया है। इसमें एडीएएस की सुविधा मिलती है। इस कार की एक्सशोरुम कीमत 32.60 लाख से लेकर 43.08 लाख रुपये है।

फीचर्सMG Gloster
इंजन2 लीटर
पावर215bhp 
टॉर्क480Nm 
ट्रांसमिशन8 स्पीड ऑटोमेटिक

Toyota Fortuner

इंडियन मार्केट में टोयोटा फार्च्यूनर का काफी नाम है। इस एसयूवी में 2745mm का व्हीलबेस दिया गया है। इस कार में नई ग्रिल के साथ एलईडी हैडलैंप्स और DRL दिया गया है। टोयोटा ने इस कार में नया बंपर और 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं। कार के रियर में एलईडी टेल लाइट्स दी गई है।

फीचर्सToyota Fortuner
इंजन2.7 लीटर
पावर164bhp 
टॉर्क245Nm 
ट्रांसमिशन6 स्पीड ऑटोमेटिक

इस एसयूवी में 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, पैनॉरमिक सनरुफ, वेटिलेटेड फ्रंट सीट, ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल और सेफ्टी के लिए एबीएस फीचर दिया गया है। इसमें ईबीडी के साथ रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्श कंट्रोल, वीएससी, हिल असिस्ट और स्पीड अलर्ट सिस्टम दिया गया है। इस कार की एक्सशोरुम कीमत 32.98 लाख रुपये से लेकर 50.74 लाख रुपये है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories