Monday, December 23, 2024
HomeऑटोMG Hector VS Tata Harrier: कौन सी गाड़ी है आपके लिए परफेक्ट,...

MG Hector VS Tata Harrier: कौन सी गाड़ी है आपके लिए परफेक्ट, जानें यहां सबकुछ

Date:

Related stories

MG Hector VS Tata Harrier: जब हमारे पास एक सेगमेंट और लगभग एक ही कीमत में आने दो वाली दो गाड़ियां आती हैं तो हम कन्फ्यूज हो जाते हैं और हमें समझ में नहीं आता है कि हमें किस गाड़ी का अपने लिए चुनाव करना चाहिए। मार्केट में ऐसी ही दो गाड़ियां हैं जिनको लेकर ग्राहक काफी असमंसजस में रहते हैं लेकिन आज हम इन दोनों का फीचर्स के मामले में कंपेरिजन करने वाले हैं। इस लेख को पढ़कर MG Hector VS Tata Harrier में से किसी एक का अपने लिए चुनाव कर पाएंगे।

MG Hector की खासियत

इस गाड़ी में 1950 सीसी का इंजन दिया गया है जो 2750rpm पर 167.67bhp की अधिकतम शक्ति उत्पन्न करने क्षमता रखता है वहीं 2500 rpm पर गाड़ी का इंजन 350 न्यूटन मीटर टॉर्क निकालने की क्षमता रखता है। इसमें 192एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस और लगेज रखने के लिए 587 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। फीचर्स के तौर पर देखें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइवर एयरबैग की सुविधा मिलती है। एमजी हैक्टर में 60 लीटर का डीजल टैंक दिया गया है।

फीचर्सMG Hector
इंजन 1956cc
अधिकतम शक्ति167.67bhp@2750rpm
टॉर्क350Nm@1750-2500rpm
बूट स्पेस587 लीटर
फ्यूल टैंक 60 लीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस 192एमएम

Tata Harrier के फीचर्स

टाटा मोटर्स की तरफ से ऑफर की जाने वाली Tata Harrier के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1956 सीसी का इंजन प्रदान किया गया है जो 3750 आरपीएम पर 167.67 बीएचपी की अधिकतम शक्ति प्रदान करता है तो 2500 आरपीएम पर 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क निकालने की इसकी क्षमता है। इसमें 425 लीटर का बूट स्पेस और 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। फीचर्स के तौर पर इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट में फॉग लाइट और ड्राइवर एयरबैग की सुविधा दी गई है। इसके इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रासमिशन के साथ जोड़ा गया है।

फीचर्सTata Harrier
इंजन 1956cc Kryotec 2.0 L Turbocharged Engine
अधिकतम शक्ति167.67bhp@3750rpm
टॉर्क350Nm@1750-2500rpm
बूट स्पेस425 लीटर
फ्यूल टैंक 50 लीटर

यहां पर सिर्फ जानकारी के लिए इन गाड़ियों के बारे में बताया गया है। किसी भी गाड़ी की खरीददारी करने से पहले कीमत और अन्य चीजों की पुष्टि कर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories