Tuesday, November 5, 2024
HomeऑटोMG की नई Electric SUV छुड़ाएगी Tata और Mahindra के पसीने! कम...

MG की नई Electric SUV छुड़ाएगी Tata और Mahindra के पसीने! कम कीमत में मिल सकती है 303KM की ड्राइविंग रेंज

Date:

Related stories

देश की सबसे क्यूट MG Comet EV कार ने लॉन्च होते ही लगा दी आग, 519 रुपए में चलेगी महीनेभर

कंपनी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इस शानदार कार को चलाने के लिए महीने का मात्र 519 रुपए का ही खर्चा आता है।

MG Electric SUV: भारतीय कार बाजार में काफी कम समय में अपनी अच्छी-खासी पकड़ बनाने वाली एमजी मोटर्स जल्द ही एक नई कार को ला सकती है। एमजी की भारत में कई कारें अच्छा कर रही है। इनमें एमजी हेक्टर और हाल ही में लॉन्च हुई एमजी कॉमेट ईवी शामिल है। बताया जा रहा है कि एमजी अपने एसयूवी सेगमेंट को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में एमजी जल्द ही एक कॉम्पैक्ट ईवी एसयूवी को लाएगी। इस कार का नाम Baojun Yep Compact Electric SUV हो सकता है।

MG Electric SUV की जानकारी

खबरों की मानें तो इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (GSEV) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इस कार में क्लोज्ड ग्रिल, अनोखे तरह के हैंडलैंप्स, क्वॉड एलईडी DRL और पोर्शे जैसे ग्राफिक्स दिए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि इसमें आगे की तरफ एक बड़ा बॉक्सी बंपर मिलेगा। इसके साथ ही छोटी रियर विंडो, ब्लैक रुफ रेल्स, सर्कुलर टेललैंप्स और अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इस कार में 210mm का लंबा व्हील बेस दिया जाएगा। इसमें 715 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Hyundai और Mahindra की नींद उड़ाने आया Tata Nexon EV MAX का नया मॉडल XZ+ LUX, जानिए सभी स्पेक्स और कीमत

Baojun Yep Compact Electric SUV की संभावित खूबियां

एमजी की इस कार में 3 स्पीक स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वेंटीलेट्स फ्रंट सीट, इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा और चार यूएसबी पोर्ट दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें सेफ्टी के लिए ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटिरिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

फीचर्सMG Electric SUV
बैटरी28.1kwh
रेंज303km
ताकत68bhp
टॉर्क140nm
टॉप स्पीड100km

Baojun Yep Compact Electric SUV का संभावित पावरट्रेन

एमजी की इस कार में 28.1kwh की बैटरी दी जाएगी। ये 68bhp की ताकत पैदा करेगी और 140nm का टॉर्क देगी। दावा किया जा रहा है कि ये कार सिंगल चार्ज पर 303km की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 100km होगी। इस कार डीसी फास्ट चार्जर दिया जाएगा। इस कार को 80 फीसदी चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगेगा। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से हो सकता है। इस कार को साल 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत की कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें5G Phones: Xiaomi और iQOO के ये फोन्स देते हैं ज्यादा रैम, मिलते हैं कई जबरा फीचर्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories