Tuesday, November 19, 2024
HomeऑटोMost Affordable Automatic Cars: Tata और Maruti की ये ऑटोमेटिक कारें हैं...

Most Affordable Automatic Cars: Tata और Maruti की ये ऑटोमेटिक कारें हैं बेस्ट, कीमत नहीं देगी दिक्कत!

Date:

Related stories

Kawasaki Ninja ZX-4R: 399cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हो रहा कावासाकी का ये मॉडल, लुक व फीचर्स से हो जाएगा प्यार

Kawasaki Ninja ZX-4R: कावासाकी के बाइक मॉडल्स को लेकर आज भी भारत के विभिन्न शहरों मे खूब बातें होती हैं। इसको लेकर कहा जाता है कि ये इस कंपनी के बाइक रेसर क्षमता वाले होते हैं और इसके सभी फीचर्स शानदार होते हैं। बीते कुछ वर्षों से कावासाकी कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में है।

ऑटो बाजार में दस्तक देने आ रही Nissan की Kicks कार, इन सेफ्टी फीचर से सबको करेगी फेल

New Nissan Kicks: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है उसके नए मॉडल Nissan Kicks को लेकर की जाने वाली तैयारी। कंपनी के इस मॉडल को लेकर कुछ क्लिप्स वायरल हुए हैं।

Hero और Yamaha के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की छुट्टी करने आ रहें हैं Lectrix EV के दो वेरिएंट! ये होंगे फीचर्स और कीमत

Lectrix EV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए कई स्कूटर निर्माता कंपनियों ने यटहां अपने नए-नए वर्जन को लॉन्च किया है। बदले में ग्राहकों ने इसे खूब सराहा भी है। अब बता दें कि ऑटो बाजार में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो नए वर्जन के साथ Lectrix EV भी एंट्र्री करने वाली है।

दाम कम, काम ज्यादा, Apache और Sports को पछाड़ ! ये बनी TVS की नंबर वन सेलिंग बाइक

TVS Best Bike: बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस का जिक्र जब भी करते हैं तो जहन में कुछ बाइकों के नाम आ ही जाते हैं जिन्हें इनकी बेस्ट व सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक मान ली जाती है। उनमें से कुछ हैं Apache और TVS Sports.

Most Affordable Automatic Cars: भारतीय कार बाजार में काफी तेजी से नई कारों की एंट्री हो रही है। ऐसे में इन आने वाली कारों में सनरूफ से लेकर काफी एडवांस फीचर्स दिए जा रहे हैं। ऐसे में जानिए कि कौन सी ऑटोमेटिक कारें आजकल काफी फेमस हैं। ऑटोमेटिक कारों को चलाना काफी आसान होता है। इनमें मैनुअल गियरबॉक्स का झंझट नहीं होता है।

Maruti Suzuki WagonR

मारुति सुजुकी कंपनी की ये कार एक बढ़िया कीमत के साथ आती है। इस कार में दो इंजन ऑप्शन दिया गया है। 1.0 लीटर और 1.2 लीटर। इस कार में 5 स्पीड एमटी और एएमटी ट्रांसमिशन दिया गया है। ये कार 23 से 25KM की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये है, वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 7.42 एक्सशोरूम है।

फीचर्सMaruti Suzuki WagonR
इंजन998cc
माइलेज23.56km
ट्रांसमिशन 5 स्पीड एमटी

ये भी पढ़ें: 631KM की रेंज और 18 मिनट में 80 फीसदी चार्ज, Hyundai IONIQ 5 EV के सुपर एडवांस फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश!

Tata Tiago

इस लिस्ट में अगला नंबर आता है टाटा टियागो कार। ये कार कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। टाटा की ये कार 5 स्पीड एमटी और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आती है। इतनी क्षमता के साथ ये कार 84BHP की ताकत और 113NM का टॉर्क पैदा करती है। इसके ऑटोमेटिक वर्जन की एक्सशोरूम कीमत 6.92 लाख रुपये है।

फीचर्सTata Tiago
इंजन1199cc
ताकत 84BHP
टॉर्क 113NM

Maruti Suzuki S-Presso

मारुति सुजुकी कंपनी की S-Presso एक शानदार कार है। ये कार 1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन दिया गया है। ये कार 24KM की माइलेज देती है। इसमें 55BHP की ताकत मिलती है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 5.76 लाख रुपये है।

फीचर्सMaruti Suzuki S-Presso
इंजन998cc
माइलेज 24KM
ट्रांसमिशन 5 स्पीड एएमटी

Renault Kwid

इस लिस्ट में अगला नंबर आता है Renault Kwid कार। इस कार के बड़े इंजन में 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार में दो इंजन विकल्प दिए गए हैं। इसका पेट्रोल वेरिएंट 23KM की माइलेज देता है। Renault Kwid के ऑटोमेटिक वर्जन की एक्सशोरम कीमत 6.12 लाख रुपये है। ध्यान रहे आप इसमें से किसी भी ऑप्शन को अपनी पसंद और अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं।

फीचर्सRenault Kwid
इंजन999cc
माइलेज 23KM
ट्रांसमिशन 5 स्पीड एएमटी

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: iPhone पर 8000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, बार-बार नहीं मिलता ऐसा धमाकेदार ऑफर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories