Home ऑटो भारत की इन Most Expensive Cars को खरीदने में अमीरों तक का...

भारत की इन Most Expensive Cars को खरीदने में अमीरों तक का निकल जाता है तेल, बैंक हो जाते हैं खाली

0
Most Expensive Cars in India
Most Expensive Cars in India

Most Expensive Cars in India: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर को कम कीमत में एक से बढ़कर एक बढ़िया फीचर्स वाली कार के लिए जाना जाता है। भारतीय लोग अपनी सुविधानुसार कार खरीदते हैं। ऐसे में बहुत सी ऐसी शख्सियतें हैं जिनके पास देश की सबसे महंगी कारें हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ सबसे महंगी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनकी कीमत जानकर आप अपने दांतों तले अंगुली दबा लेंगे। जिन लोगों के पास महंगी कारें हैं उस लिस्ट में V.S Reddy, Mukesh Ambani, Naseer Khan शामिल हैं। आइए जानते हैं इन कारों के बारे में।

हैदराबाद के बिजनेसमैन के पास हैं ये महंगी कार

हैदराबाद के बिजनेसमैन नसीर खान के पास Rolls Royce Cullinan Black Badge और McLaren 765 LT Spider कार हैं। McLaren 765 LT Spider कार की कीमत 12 करोड़ रुपए है जिसके दरवाजे हवा की ओर खुलते हैं। वहीं Rolls Royce Cullinan Black Badge की कीमत 8.20 करोड़ रुपए है जो एक सुपर लग्जरी कार है। बता दें कि नसीर खान के अलावा बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, एक्टर शाहरुख खान के पास भी Rolls Royce Cullinan Black Badge कार है।

V.S Reddy हैं इस महंगी कार के मालिक

बता दें कि वर्तमान समय में भारत की सबसे महंगी कार Bentley Mulsanne EWB Centenary Edition है जिसकी कीमत 14 करोड़ रुपए है। इस सुपर लग्जरी सेडान कार के मालिक V.S. Reddy हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कंपनी ने Bentley Mulsanne EWB Centenary Edition की मात्र 100 यूनिट्स ही बनाई हैं।

मुकेश अंबानी के पास हैं ये महंगी कारें

भारत के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन में बहुत सी कारें शामिल हैं। इसमें Rolls Royce Cullinan Black Badge कार है जिसकी कीमत 8.20 करोड़ रुपए है। वहीं मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन में The Rolls Royce Phantom Series VIII कार भी शुमार है जिसकी कीमत 13.5 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनकी लिस्ट में Mercedes S600 Guard कार भी शामिल है। इस कार की कीमत 10 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। ये सभी कारें लग्जरी कारों में शुमार हैं।

ये भी पढ़ें: मई में टेक मार्केट दहलाने आ रहे Pixel Fold से लेकर OnePlus सहित ये तमाम धाकड़ फोन, फीचर्स और लुक से हो जाएगा इश्क

Exit mobile version