Friday, November 22, 2024
HomeऑटोmXmoto mXv Eco Electric Scooter एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च,...

mXmoto mXv Eco Electric Scooter एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, खूबियां और कीमत नहीं करेंगी निराश!

Date:

Related stories

बाप रे! कार की कीमत में आने वाले BMW CE 04 Electric Scooter में क्या होगा खास?

BMW CE 04 Electric Scooter: दुनियाभर में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स...

mXmoto mXv Eco Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। इस वक्त कई देसी और विदेशी कंपनियां अपने नए मॉडलों को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। इसी बीच एक स्टार्टअप इलेक्ट्रिक टू- व्हीकल कंपनी एमएक्समोटो कंपनी ने एमएक्सवी इको इलेक्ट्रिक स्कूटर (mXmoto mXv Eco Electric Scooter) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्पोर्टी और एडवांस फीचर्स के साथ उतारा गया है। जानें क्या है इसकी सारी खूबियां और कीमत।

mXmoto mXv Eco Electric Scooter की खूबियां

आपको बता दें कि एमएक्समोटो कंपनी ने एक शानदार ग्राउंड ब्रेकिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल उतारा है। कंपनी ने इसमें हाई सेफ्टी फीचर्स और इंटेलीजेंस कॉम्बो दिया गया है। कंपनी ने इस स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें डॉयनैमिक हैडलाइट, एलईडी टेललैप और एलईडी टर्न इंडीकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस स्कूटर का डिजाइन काफी स्टाइलिश रखते हुए इसमें इनोवेशन और तकनीक को जोड़ा गया है। इस स्कूटर में ब्लूटूथ कॉलिंग, पार्किंग असिस्ट, ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, फ्लैड फुटबोर्ड और टीएफटी स्क्रीन दी गई है।

mXmoto mXv Eco Electric Scooter की बैटरी पैक

एमएक्समोटो ने इस स्कूटर में 3000 वाट की BLDC इलेक्ट्रिक हब मोटर दी है। ये 580आरपीएम पर 140NM का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी ने इसमें 38एंपीयर का हाई परफॉर्मेंस कंट्रोलर दिया है। कंपनी का दावा कि इस स्कूटर में ऐसी तकनीक दी गई है, जो एक बार बैटरी फुल होने के बाद अपने आप ही कटआउट हो जाती है। इससे बैटरी के फटने और ओवरहीटिंग होने की संभावना नही रहती है। इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जो इको, कंफर्ट और स्पोर्ट है।

फीचर्सmXmoto mXv Eco Electric Scooter
इलेक्ट्रिक मोटर3000W
टॉर्क 140NM
रेंज100-120KM
इलेक्ट्रिक मोटर टाइपBLDC

mXmoto mXv Eco Electric Scooter की कीमत

रेट्रो डिजाइन वाले इस स्कूटर को चार कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें जेट ब्लैक, रॉयल ब्लू, गारनेट रेड औऱ साकरामेंटो ग्रीन रंग शामिल है। इसका बेस वेरएंट 80-100KM की रेंज देता है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 84999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 105-120KM की रेंज देता है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 94999 रुपये है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here