Monday, December 23, 2024
Homeऑटो9 लाख से कम कीमत में लॉन्च हुई New Chery Small Electric...

9 लाख से कम कीमत में लॉन्च हुई New Chery Small Electric Car, सिंगल चार्ज पर देती है गजब की रेंज

Date:

Related stories

New Chery Small Electric Car: देश और विदेश की कई कार कंपनियां अपने नए-नए मॉडलों को बाजार में ला रही हैं। वहीं, धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी नई कारों का जलवा सामने आ रहा है। इलेक्ट्रिक कारों में मिलने वाले शानदार फीचर्स और बढ़िया रेंज लोगों को काफी पसंद आती है। हालांकि,  इलेक्ट्रिक कारों की कीमत अधिक होने की वजह से लोग इन्हें लेने से बचते हैं। मगर अब ऐसा नहीं होना चाहिए। दरअसल चीन की चेरी कार कंपनी ने एक एडवांस फीचर्स के साथ New Chery Small Electric Car को लॉन्च कर दिया है। आगे पढ़ें इसकी पूरी डिटेल।

Chery New Little Ant Electric Car का डिजाइन

आपको बता दें कि चेरी कार निर्माता ने Chery New Little Ant Electric Car को चीन के घरेलू बाजार में इस कार को लॉन्च किया है। इस कार कीमत जानकर आपको काफी खुशी होगी। कंपनी ने इसके एक्सटीयिर में काफी शानदार डिजाइन दिया है। कार का फ्रंक लुक काफी आकर्षक है। कार के आगे की तरफ फ्लाटर फ्री फ्रेंसिया दिया गया है।

ऑफ फ्रंट ग्रिल, नए हैडलैंप और DRLS मिलते हैं। साथ ही QQ लोगों कार के आगे की तरफ मिलता है। कंपनी ने इस कार को 7 कलर ऑप्शन के साथ उतारा है। इसमें dark green, light green, purple, peach, agave blue, white और gray रंग शामिल है।

Chery New Little Ant Electric Car की खूबियां

कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें नया डैशबोर्ड, 10.1 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, मॉर्डन लुकिंग स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदर सीट, बड़ा मेकअप मिरर, वायरलेस चार्जिंग, एलईडी लाइट्स और PM 2.5 एयर फिल्टर मिलता है।

Chery New Little Ant Electric Car के सेफ्टी फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, ऑटोमेटिक पावर ऑफ और ऑन कोलिजन, क्रूज कंट्रोल, वॉयस कंट्रोल सिस्टम और ऐप बेस्ड फंक्शन्स दिए गए हैं।

Chery New Little Ant Electric Car की बैटरी

Chery New Little Ant Electric Car में 3 बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 25.05kwh बैटरी पैक 251KM की रेंज देता है। 28.86kwh बैटरी पैक 301KM की रेंज देता है। वहीं, 40.3kwh बैटरी पैक 408KM की रेंज देता है।

Chery New Little Ant Electric Car की कीमत

इस कार की शुरुआती कीमत 77900 युआन यानी 8.92 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 82900 युआन यानी 9.49 लाख रुपये है। ये कार चीन के बाजार में लॉन्च हुई है। इस इलेक्ट्रिक कार के भारत में आने की फिलहाल कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories