New Honda Amaze: होंडा (Honda) कंपनी सेडान सेडमेंट में अपनी नई होंडा अमेज कार को उतारने के लिए तैयार है। जापानी कार मेकर ने आधिकारिक तौर पर इसके लॉन्च का ऐलान कर दिया है। नई होंडा अमेज (New Honda Amaze) को 4 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके लॉन्च से पहले ही इसकी कुछ फोटो और खूबियां लीक हो चुकी हैं। इस सेडान का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। ऐसे में अब जानते हैं कि इसमें क्या-क्या मिल सकता है।
New Honda Amaze का कैसा है डिजाइन
नई होंडा अमेज New Honda Amaze) अपने पुराने मॉडल से थोड़ी अलग हो सकती है। सेडान में नई ग्रिल के साथ फ्रेश फ्रंट और रियर बंपर देखने को मिल सकता है। एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप के साथ इंटीग्रेटिड एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉग लाइट मिल सकती है। इसके साथ एलईडी टेललाइट्स और ए पिलर ओआरवीएम दिए जा सकते हैं। मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना मिलने की संभावना है। कार में ड्यूल टोन क्रोम लाइन के साथ ड्यूल टोन ब्लैक केबिन दे सकती है।
होंडा ने किया ऐलान
होंडा कार इंडिया ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है। कंपनी ने नई होंडा अमेज कार की आधिकारिक लॉन्च का ऐलान किया है। पोस्ट में 4 दिसंबर 2024 नजर आ रही है।
Watch Video–
New Honda Amaze के एडवांस फीचर्स
जापानी कार मेकर की नई होंडा अमेज में कई दमदार स्पेक्स (New Honda Amaze Specifications) देखने को मिल सकते हैं। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस चार्जिंग, टचस्क्रीन के साथ बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट्स, रियर एसी वेंट्स, वेंटीलेटिड फ्रंट्स सीट्स और सनरुफ मिल सकता है।
इसके साथ ही सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हिल होल्ड असिस्ट, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, स्पीड अलर्ट और एडीएएस फीचर दिया जा सकता है।
New Honda Amaze के वेरिएंट्स और कलर्स
आपको बता दें कि नई होंडा अमेज को 3 वेरिएंट्स के साथ लाया जा सकता है। “HT AUTO” की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें V, VX और ZX वेरिएंट्स आएंगे। वहीं, यह सेडान कार सिल्वर, रेड, गोल्डन ब्राउन, ग्रे, व्हाइट और ओब्सीडियन ब्लू कलर्स में आ सकती है।
नई होंडा अमेज का पावरट्रेन
नई होंडा अमेज कार में पुराना 1.2 लीटर का एनए पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह 89bhp की ताकत और 110nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड मैन्युअल और CVT यूनिट का विकल्प मिल सकता है। इसकी एक्सशोरुम कीमत 7.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। फिलहाल इसकी सही जानकारी इसके लॉन्च के बाद ही सामने आएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।