Thursday, December 5, 2024
HomeऑटोNew Honda Amaze: ADAS समेत ये 5 फीचर्स खरीदने पर कर सकते...

New Honda Amaze: ADAS समेत ये 5 फीचर्स खरीदने पर कर सकते हैं मजबूर, यहां जानिए खूबियां

Date:

Related stories

New Honda Amaze: जापानी कार कंपनी होंडा ने अपनी नई सेडान होंडा अमेज को भारतीय बाजार में लॉन्च (New Honda Amaze Launch) कर दिया है। कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि नई होंडा अमेज (New Honda Amaze) को 4 दिसंबर 2024 को ऑफिशियली उतारा जाएगा। इसके लॉन्च होने से पहले ही इसकी कई फोटोज सामने आई थी। ऐसे में इस सेडान कार में काफी कुछ खास दिया गया है।

इस वजह से यह नई कार बाकियों से अलग नजर आ सकती है। नई होंडा अमेज सेडान में दमदार फीचर्स (New Honda Amaze Features) दिए गए हैं। होंडा अमेज कार में सेगमेंट में पहली बार एडीएएस सुइट दिया गया है। इसमें 5 ऐसे फीचर्स हैं, जो आपको इस कार को खरीदने के लिए राजी कर सकते हैं।

New Honda Amaze में ADAS तकनीक

नई होंडा अमेज सेडान में एडीएएस सुइट यानी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम सबसे स्पेशल फीचर है। कार के सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले में लेन कीप असिस्ट इंडीकेटर मिलता है। इसके साथ फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निग की सुविधा भी दी गई है।

New Honda Amaze में प्रीमियम ऑडियो सिस्टम

होंडा की नई सेडान में खास तरह का इंटीरियर दिया गया है। ऐसे में इस कार में प्रीमियम ऑडियो सिस्टम लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकता है। कंपनी ने इसे दमदार स्पीकर्स सिस्टम के साथ शानदार फीचर बनाने की पूरी कोशिश की है।

New Honda Amaze में 6 एयरबैग्स

इस सेडान में सेफ्टी का काफी ध्यान रखा गया है। कंपनी ने इस कार में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने पहली बार अमेज सेडान में इस सेफ्टी फीचर को जोड़ा है।

New Honda Amaze सेडान में सनरुफ

नई होंडा अमेज कार में सनरुफ फीचर भी दिया गया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फीचर को मारुति डिजायर कार से लिया गया है। कार में सिंगल पेन सनरुफ देखने को मिलता है।

New Honda Amaze में वायरलैस फोन चार्जर

आजकल की कारों में काफी एडवांस सुविधाएं होती हैं। ऐसे में नई होंडा अमेज में भी वायरलैस फोन चार्जर जैसी जरूरी सुविधा दी गई है। इस सुविधा से लोगों को काफी फायदा होगा।

नई होंडा अमेज की खूबियां

जापानी वाहन निर्माता होंडा ने इस कार को बीआई प्रोजेक्टर हैडलाइट्स, 7 इंच का टीएफटी कलस्टर, 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 15 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। सेडान में स्टाइलिश केबिन देखने को मिलता है। कंपनी ने इसमें हिप स्पेस को बढ़ाया है और केबिन स्पेस भी बेहतर किया है। इसमें 416 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसके वेरिएंट्स की बात करें तो इसे 3 ट्रिम में लाया गया है। इसमें V, VX और ZX शामिल है। सेडान को 6 रंगों के साथ उतारा गया है।

नई होंडा अमेज की कीमत

वहीं, कंपनी ने कार में 1.2 लीटर का एनए पेट्रोल इंजन दिया है। साथ ही ई-20 फ्यूल के फीचर को अपग्रेड किया गया है। कार में मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन दिया है। नई होंडा अमेज के मैन्युअल मॉडल की शुरुआती एक्सशोरुम कीमत 7.99 लाख रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट्स ZX का दाम 9.69 लाख रुपये एक्सशोरुम रखा गया है। वहीं, CVT ट्रांसमिशन वाले टॉप मॉडल की कीमत 10.89 लाख रुपये एक्सशोरुम निर्धारित की गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories