Monday, December 23, 2024
HomeऑटोHyundai Creta की नाक में दम करने वाली New Honda Compact SUV...

Hyundai Creta की नाक में दम करने वाली New Honda Compact SUV इस महीने देगी दस्तक, इन फीचर्स से मचाएगी भौकाल

Date:

Related stories

New Honda Compact SUV: कुछ समय पहले तक भारत में जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda की Amaze और City के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को बेचती थी लेकिन बाद में कंपनी ने इन कारों में डीजल वेरिएंट को बंद कर दिया। वर्तमान समय में कंपनी भारत में केवल Honda की Amaze और City के पेट्रोल और पॉवरफुल हाइब्रिड वर्जन को बेचती है। अब कंपनी अपनी एक और नई मिड साइज SUV New Compact Honda SUV को पेश करने वाली है। कहा जा रहा है कि कंपनी अपने इस मॉडल को इस साल जून में पेश कर सकती है और इसे दिवाली के समय लॉन्च किया जा सकता है।

कैसा होगा इंजन?

बता दें कि कंपनी इस कार में पेट्रोल के साथ हाइब्रिड पॉवरट्रेन का ऑप्शन दे सकती है। इसमें 1.5 लीटर 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 121bhp की पॉवर और 145Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। इसमें ग्राहकों को मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है।

Brand Honda
Model New Honda Compact SUV
Engine Displacement 1499 cc
No. Of Cylinder 4
Fuel Petrol
Transmission Automatic and Manual
Body Type SUV

ये भी पढ़ें: Kia Seltos और Hyundai Creta जैसी कारों के लिए क्या सिरदर्द बनेगी नई Citroen C3 Aircross SUV? इन फीचर्स पर अटक जाएगी नजर

इन फीचर्स से लैस होगी New Honda Compact SUV

बता दें कि New Honda Compact SUV में रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ADAS सिस्टम, EBD के साथ ABS, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग समेत कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है।

कितनी हो सकती है कीमत और किससे होगा मुकाबला

बता दें कि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आगामी कार की कीमत लगभग 11 लाख रुपए हो सकती है। इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा से हो सकता है। कंपनी जल्द ही इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने वाली है जिसमें ढेर सारे अपडेटेड फीचर्स समेत पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का ऑप्शन मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: Volkswagen की 7 सीटर Tayron SUV के लॉन्च होते ही आएगी सुनामी, इन खतरनाक फीचर्स से उड़ाएगी गर्दा

Latest stories