Home ऑटो New Ktm 390 duke VS Triumph speed 400: दोनों में से किस...

New Ktm 390 duke VS Triumph speed 400: दोनों में से किस बाइक का परफॉरमेंस है बेस्ट, यहां जानें छोटे-बड़े सभी अंतर

New Ktm 390 duke VS Triumph speed 400: ये दोनों ही बाइक एक ही सेगमेंट में पेश की जाती है। यहां दोनों का फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन किया गया है। चलिए इनके बारे में जान लेते हैं।

0
New Ktm 390 duke VS Triumph speed 400
New Ktm 390 duke VS Triumph speed 400

New Ktm 390 duke VS Triumph speed 400: जब एक ही सेगमेंट की दो बाइक्स में से किसी को चुनना होता है तो यह एक मुश्किल टास्क हो जाता है। हालांकि, सही तरीके जानकारी हासिल कर ली जाए तो ये काम आसान भी किया जा सकता है। अब हाल ही में लॉन्च हुई New Ktm 390 duke और कुछ महीने पहले मार्केट में उतारी गई Triumph speed 400 का कंपेरिजन किया जा रहा है। हम यहां दोनों ही बाइक्स के फीचर्स के बारे में जान रहे हैं।

दोनों के इंजन का कंपेरिजन

जब भी दो बाइक्स के कंपेरिजन की बात आती है तो सबसे पहले इंजन क्षमता हमारे जेहन में आती है और आए भी क्यों न वगैर इंजन के बाइक में बचता ही क्या है। New Ktm 390 duke में 46 पीएस की शक्ति और 39 एनएम का टॉर्क पैदा करने वाला इंजन दिया जाता है। जबकि Triumph speed 400 में 40 पीएस की शक्ति और 37.5 एनएम का टॉर्क निकालने वाला इंजन दिया जाता है। दोनों ही बाइक्स को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

New Ktm 390 duke VS Triumph speed 400 फीचर्स

New Ktm 390 duke में डुअल चैनल एबीएस के साथ क्विकशिफ्टर दिया जाता है। साथ ही स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता है। तो वहीं Triumph speed 400 में 13 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया जाता है। डुअल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम और एनॉलॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।

फीचर्स New Ktm 390 duke Triumph speed 400
इंजन 399 सीसी सिंगल सिलेंडर398.15 सीसी लिक्विड कूल
टॉर्क 7000RPM पर 39 एनएम का टॉर्क 6500आरपीएम पर 37.5 टॉर्क
शक्ति 46 पीएस की शक्ति 40 पीएस की शक्ति
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैनुअल 6 स्पीड मैनुअल
ब्रेकिंग सिस्टमडुअल चैनल एबीएस डुअल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम
फ्यूल टैंक 15 लीटर 13 लीटर

यहां फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन किया गया है। आपको खरीदने से पहले पूरी जानकारी हासिल कर लेनी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version