Home ऑटो New Maruti Dzire या New Honda Amaze, कौन सी सेडान जनता के...

New Maruti Dzire या New Honda Amaze, कौन सी सेडान जनता के दिल पर कर सकेगी राज?

New Maruti Dzire vs New Honda Amaze: इन दोनों गाड़ियों की संभावित तुलना देखें।

0
New Maruti Dzire vs New Honda Amaze
New Maruti Dzire vs New Honda Amaze

New Maruti Dzire vs New Honda Amaze: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti और Honda की सेडान Maruti Dzire और Honda Amaze को कंपनी बहुत जल्द अपग्रेड वर्जन के साथ पेश कर सकती है। इन दोनों गाड़ियों के इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद है। ऐसे में ग्राहको के बीच इन दोनों गाड़ियों को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इन दोनों मॉडलों को पहले पेट्रोल इंजन और फिर CNG में उतारा जा सकता है। इसके साथ ही इनकी कीमत भी बढ़ाई जा सकती है।

पुरानी Maruti Dzire और Honda Amaze की कीमत और इंजन

फिलहाल अभी Maruti Suzuki Dzire सेडान 7.54 लाख से लेकर 10.71 लाख की एक्स शोरुम कीमत में आती है। इसमं 1197 cc का इंजन मिलता है । वहीं, Honda Amaze सेडान 8.24 लाख से लेकर 11.24 लाख रुपए की एक्स शोरुम कीमत में आती है। इसमें 1199 cc इंजन मिलता है। ऐसे में इन दोनों गाड़ियों के इंजन में बड़ा बदलाव मिल सकता है।

फिलहाल कंपनी ने इन दोनों अपग्रेड गाड़ियों की कीमत और फीचर्स को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी है। लेकिन ऑटो मार्केट में इसे लेकर काफी चर्चा है। चलिए इनके संभावित अंतरों को जानते हैं।

New Maruti Dzire और New Honda Amaze के फीचर्स की संभावित तुलना

फीचरNew Maruti Dzire New Honda Amaze
अपडेट फीचर्स9.0-inch, free-standing touchscreen, first-in-segment sunroof, revised HVAC controls, new dashboard, जैसी नई खूबियां मिल सकती हैं।Front Grille, Updated Bumper, Clamshell Bonnet, New Alloys, Updated Doors, Free-Standing, Touchscreen जैसे नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।
इंजन1.2-liter Z series three-cylinder petrol इंजन मिल सकता है। 1.2-liter, four-cylinder petrol engine इंजन मिल सकता है।
पावर-टॉर्क82hp पावर और 112Nm की टॉर्क  मिल सकती है। 90hp की पावर और 110Nm की टॉर्क मिल सकती है।
ट्रांसमिशन5-speed manual or AMT gearbox  के साथ आ सकती है।5-speed manual ट्रांसमिशन मिल सकते हैं।
सेफ्टी फीचर्स6 Airbags, ABS with EBD, Rear Parking Sensors, Isofix Anchors, Hill Start Assist, Electronic Stability Control जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं।Advanced Driver Assistance System (ADAS), Keep Assist, Lane Departure Warning, Road Departure Warning, Adaptive Cruise Control, High Beam Assist, Collision Mitigation Braking System जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं।

फिलहाल New Maruti Dzire और New Honda Amaze के अपडेटे फीचर्स कीमत और लॉन्चिग को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version