Home ऑटो New Royal Enfield Bullet 350 vs Old Bullet: किस बाइक में दिया...

New Royal Enfield Bullet 350 vs Old Bullet: किस बाइक में दिया गया है पावरफुल इंजन, फटाफट जानें दोनों में कंपेरिजन

New Royal Enfield Bullet 350 vs Old Bullet: देश की नामी बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी नई बुलेट 350 को लॉन्च किया है। ऐसे में इस नई बाइक और पुरानी बाइक में क्या अंतर है। इस खबर में जानें दोनों बाइक्स में फर्क।

0
New Royal Enfield Bullet 350 vs Old Bullet
New Royal Enfield Bullet 350 vs Old Bullet

New Royal Enfield Bullet 350 vs Old Bullet: अगर आप बाइक के शौकीन है तो आपको पता होगा कि रॉयल एनफील्ड काफी पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी है। रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक में शानदार डिजाइन के साथ दमदार इंजन दिए जाने के लिए मशहूर है। ऐसे में इन दिनों अगर आप नई बाइक लेने की सोच रहे हैं तो एक बार रॉयल एनफील्ड की नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और पुरानी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (New Royal Enfield Bullet 350 vs Old Bullet) बाइक में क्या अंतर है। ये दोनों ही बाइक एक-दूसरे से कितनी अलग हैं।

New Royal Enfield Bullet 350 की खूबियां

रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट 350 बाइक में काफी कुछ खास दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक में इंटीग्रेटेड एलईडी DRL दिया गया है। बाइक में प्रोजेक्टर हैलोजिन हैडलाइट, एलईडी टेललैंप्स मिलता है। नई बाइक में सिंगल पीस सीट दी गई है। इसमें फ्रेडर्स काफी छोटे हो गए हैं। इस बाइक में इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। नई बाइक में नए अलॉय व्हील्स के साथ एबीएस फीचर दिया गया है। बाइक में 349cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। इस बाइक की एक्सशोरुम कीमत 173562 रुपये है।

Old Royal Enfield Bullet 350 के स्पेसिफेकशन्स

रॉयल एनफील्ड की पुरानी बुलेट 350 एक शानदार बाइक है। इस बाइक में क्रोम बैजल के साथ राउंड हैडलाइट्स दी गई है। इसमें टू पीस सीट दी गई है। इस बाइक में एनॉलॉक इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। बाइक में किकस्टार्ट फीचर मिलता है। इस बाइक को यूनिट कंट्रक्शन इंजन पर तैयार किया गया है। इस बाइक में 346cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 150894 रुपये है।

फीचर्सNew Royal Enfield Bullet 350Old Royal Enfield Bullet 350
इंजन349cc346cc
ताकत20.2bhp19.8bhp
टॉर्क27nm28nm
गियरबॉक्स5 स्पीड5 स्पीड

यहां पर केवल जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी बाइक को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version