Home ऑटो Harley Davidson X440 की चमक फीकी करने के लिए New Royal Enfield...

Harley Davidson X440 की चमक फीकी करने के लिए New Royal Enfield Scram 440 लेगी धमाकेदार एंट्री! स्पेक्स पर फिदा हो सकते हैं आप

0
New Royal Enfield Scram 440
New Royal Enfield Scram 440

New Royal Enfield Scram 440: देश की मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने कई नए मॉडलों को लाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में खबरों में बताया जा रहा है कि कंपनी New Royal Enfield Scram 440 पर काफी तेजी से काम कर रही है। अपनी अपकमिंग बाइक के जरिए रॉयल एनफील्ड एक बार फिर बड़ा धमाका करने वाली है। इस बाइक में धांसू इंजन के साथ स्टाइलिश लुक भी दिया जाएगा।

New Royal Enfield Scram 440 की लीक जानकारी

मोटरसाइकिल मार्केट में चल रही खबरों की मानें तो रॉयल एनफील्ड ने आने वाली New Royal Enfield Scram 440 बाइक को D4K कोडनेम दिया है। दावा किया जा रहा है कि इसमें हिमालयन 450 वाला इंजन दिया जाएगा। इसका इंजन एयर और ऑयल कूल्ड तकनीक के साथ मार्केट में दस्तक देगा।

New Royal Enfield Scram 440 के संभावित फीचर्स

रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक को लेकर ये अभी तक साफ नहीं है कि इसे Scram 411 से रिप्सेट किया जाएगा या फिर Scram 440 ही इसका नाम होगी। इसके बारे में फिलहाल अधिक जानकारी तो नहीं है, मगर कहा जा रहा है कि इसमें वाइड हैंडलबार, सिंगल पीस सीट, राउंड हैडलाइट्स, स्लीक टेललैंप्स, एलईडी लाइटिंग सेटअप, वॉयर स्पोक व्हील्, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ड्यूल चैनल एबीएस दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसके दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है।

New Royal Enfield Scram 440 में मिल सकता है ऐसा इंजन

इस बाइक में 440cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। ये 30bhp की ताकत पैदा कर सकता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिल सकता है। इसकी कीमत 2 से 2.25 लाख रुपये एक्सशोरूम हो सकती है। दावा किया जा रहा है कि इस दमदार बाइक को अगले साल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक का मुकाबला Harley-Davidson X440 बाइक से हो सकता है। फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version