Nissan Magnite: इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर में देसी कंपनियों के अलावा कई विदेशी कार मेकर्स की भी अच्छी पकड़ है। ऐसे में जापान की लोकप्रिय कार बनाने वाली कंपनी निसान जल्द ही अपनी नई कार को पेश करने वाली है। बताया जा रहा है कि निसान की नई कार Nissan Magnite की नई एसयूवी होगी। इस नई कार को Nissan Magnite Giza Edition कहा जा रहा है। इस कार में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Nissan Magnite की जानकारी
Nissan Magnite Giza Edition में रेगुलर एडिशन की जगह कॉस्मेटिक चेंज देखने को मिलने वाले हैं। खबरों की मानें तो निसान इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेश करेगी। दावा किया जा रहा है कि निसान की नई कार जापान के म्यूजिक थीम और से प्रेरित होकर नए फीचर्स के साथ आएगी।
ये भी पढ़ें: 350KM की रेंज और गैल्फर डिस्क ब्रेक के साथ धूम मचाने आई Hakkinen Signature Edition Electric Bike, कीमत कर देगी हैरान
Nissan Magnite Giza Edition के संभावित फीचर्स
निसान की इस नई कार में 9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, लेदर स्टीयरिंग व्हील्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, डायनेमिक कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग, 360 डिग्री रियर व्यू कैमरा,शॉर्क फिन एंटीना, सीट अपहोल्ट्री, जेबीएल साउंड स्पीकर्स और की लैस एंट्री जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
Nissan Magnite Giza Edition का पावरट्रेन
निसान की इस गीजा एडिशन कार में 1.0 नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन मिल सकता है। इसमें 96bhp की ताकत और 72nm का टॉर्क मिल सकता है। वहीं, 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसमें 100bhp की ताकत और 152nm का टॉर्क मिल सकता है। बताया जा रहा है कि कार के दोनों इंजनों में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन में विकल्प के तौर पर सीवीटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
मॉडल | Nissan Magnite Giza Edition |
इंजन | नेचुरल एस्पिरेटेड |
ताकत | 96bhp |
टॉर्क | 72nm |
ट्रांसमिशन | 5 स्पीड मैनुअल |
11000 रुपये में बुक करें Nissan Magnite
इस कार का मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किआ सोनेट, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस कार को सिर्फ 11000 रुपये में बुक किया जा सकता है। वहीं, इसकी कीमत की जानकारी इसके पेश होने के बाद ही सामने आएगी। आपको बता दें कि इस कार को 26 मई 2023 को पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: 6000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुआ Redmi A2 स्मार्टफोन, MediaTek Helio G36 के जबरदस्त प्रोसेसर के साथ बहुत कुछ
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।