Thursday, December 19, 2024
HomeऑटोToyota Fortuner, MG Gloster को टक्कर देने आयी Nissan X-Trail 7 सीटर!...

Toyota Fortuner, MG Gloster को टक्कर देने आयी Nissan X-Trail 7 सीटर! खासियत गिनते-गिनते थक गए लोग, जानें डिटेल्स

Date:

Related stories

Nissan X-Trail : मोस्ट अवेटेड 7 सीटर कार Nissan X-Trail को लॉन्च कर दिया गया है। इस कार को 49.92 लाख की एक्स शोरुम कीमत में पेश किया गया है। इसकी कीमत में एक फ्लैट सकता है। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला लग्जरी Toyota Fortuner, MG Gloster, Jeep Meridian और Skoda Kodiaq, Hyundai Tucson जैसी महंगी गाड़ियों से है।

Nissan X-Trail 7 सीटर कार की खूबियां

इस शानदार गाड़ी में 1.5-litre 3-cylinder turbo-petrol इंजन दिया गया है। ये गाड़ी 163PS की पावर और 300Nm की टॉर्क देती है। इस SUV में तीसरी पीढ़ी के एक्सट्रॉनिक सीवीटी की सुविधा मिल रही है। ये गाड़ी डी-स्टेप लॉजिक कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स के साथ एडवांस्ड लिथियम-आयन बैटरी सिस्टम मिल रहा है। इस गाड़ी में 20-inch multi-spoke के टायर्स मिल रहे हैं।

ये गाड़ी 3 साल और /100,000km की वारंटी के साथ लॉन्च की गई है। इस 7 सीटर SUV में 8-inch NissanConnect display screen मिल रही है जो कि, Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करती है। इसमें 12.3-inch TFT multi-information screen, dual-zone automatic climate control, electronic parking brake / auto hold, wireless charger, 7 airbags, panoramic sunroof के साथ 360-degree का कैमरा भी मिल रहा है।

सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में Traction control, vehicle dynamic control, ABS support with EBD, emergency stop signal, all wheel disc brakes और tyre pressure monitoring system जैसी खूबियां मिल रही है।

Nissan X-Trail 7 सीटर कार के फीचर्स

फीचरNissan X-Trail 7
इंजन1.5-litre 3-cylinder turbo-petrol इंजन दिया गया है।
पावर/टॉर्क163PS की पावर और 300Nm की टॉर्क देती है।
सेफ्टी फीचर्सTraction control, vehicle dynamic control, ABS support with EBD, emergency stop signal, all wheel disc brakes and tyre pressure monitoring system , ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories