Norton V4CR: दुनिया के मोटरसाइकिल बाजार में एक से बढ़कर एक मॉडल आ रहे हैं। ऐसे में ब्रिटेन की मशहूर बाइक बनाने वाली कंपनी Norton ने एक खास बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक का नाम Norton V4CR है, इसे कंपनी की तरफ से अब तक की सबसे धांसू बाइक बताया जा रहा है। जानिए क्या कुछ खास है।
Norton V4CR बाइक हुई लॉन्च
आपको बता दें कि Norton V4CR को स्पोर्ट नेकेड बाइक के तौर पर उतारा गया है। इस बाइक को V4SV पर आधारित बताया जा रहा है। कंपनी इस बाइक को काफी खास बनाना चाहती है, यही वजह है कि कंपनी इस बाइक की सिर्फ 200 यूनिट को ही बेचना चाहती है।
ये भी पढ़ें: हाईटेक वॉयस कमांड फीचर के साथ आई TVS Raider 125 Special Edition, पेट्रोल पंप ढूंढने में होगी आसानी
Norton V4CR की खास जानकारी
नॉर्टन ने इस बाइक में एक हाथ से बना एल्म्यूनियम फ्रेम दिया गया है। कंपनी ने इसके साथ टाइटेनियम एग्जॉस्ट सिस्टम दिया है। नॉर्टन ने इस बाइक के साइड में एक छोटी सी स्टबी टेल दी है। इस वजह से इस बाइक का डिजाइन काफी यूनिक और आकर्षित हो जाता है। इसमें कॉम्बी एयर इनटेक मिलता है, जो इस बाइक को काफी खास बना देता है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें एलईडी हैडलाइट्स और 15 लीटर का रेनफोर्स्ड फ्यूल टैंक दिया गया है।
फीचर्स | Norton V4CR |
इंजन | 1200cc |
ताकत | 185bhp |
टॉर्क | 125nm |
Norton V4CR का दमदार इंजन
Norton V4CR को यू हीं नहीं सबसे पावरफुल बाइक कहा जा रहा है। इस बाइक में 1200cc का 72 डिग्री के साथ V4 इंजन दिया गया है। इस बाइक में इतनी ताकत के साथ 185bhp की पावर औऱ 125nm का टॉर्क दिया गया है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस बाइक को
Norton V4CR की कीमत
इस स्पोर्ट्स बाइक में 6 इंच का फुल टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले और बढ़िया सस्पेंशन के लिए एडजेस्टेबल ओहलिन्स को बाइक के दोनों तरफ दिया गया है। इतना हीं नहीं इसमें ब्रेकिंग सिस्टम के लिए बेंबों कैलिपर को जोड़ा गया है। ये बाइक तीन राइडिंग मोड के साथ आई है। इसमें कीलेस इग्नेशन दिया गया है। इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 42.81 लाख रुपये रखी गई है। आपको बता दें कि इस बाइक को फिलहाल ब्रिटेन में लॉन्च किया गया है। इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इस बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें: लो जी पता लग गए iPhone 15 Series के धमाकेदार फीचर्स! जानिए डिजाइन से लेकर क्या हो सकती है कीमत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।