Thursday, December 19, 2024
HomeऑटोMahindra Thar Roxx ही नहीं बल्कि ये 3 ऑफ रोडिंग गाड़ियां भी...

Mahindra Thar Roxx ही नहीं बल्कि ये 3 ऑफ रोडिंग गाड़ियां भी हैं सबसे टिकाऊ और हाईटेक, खरीदने से पहले जानें अंतर

Date:

Related stories

Mahindra Thar Roxx: महिन्द्रा ने अपनी मोस्ट अवेटेड 5 दरवाजों वाली ऑफरोडिंग Mahindra Thar Roxx कार को 15 अगस्त को लॉन्च किया है. ये गाड़ी 3 दरवाजों वाली थार का अपग्रेड वर्जन है. इस कार को 12.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में लॉन्च किया गया है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 21 लाख के आस-पास है. महिन्द्रा कंपनी की ये सबसे ज्यादा बिकने और पसंद की जाने वाली गाड़ी है. इस 5 सीटर कार का मुकाबला मार्केट में पहले से ही मौजूद Jeep Wrangler, Maruti Jimny और Force Gurkha ऑफरोडिंग गाड़ियों से है. ये तीनों गाड़ियां इस 5 दरवाजों वाली थार के बेस्ट विकल्प के तौर पर देखी जाती हैं. आज हम आपको इन्हीं गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Mahindra Thar Roxx के फीचर्स

फीचरMahindra Thar Roxx
इंजन और पावर/टॉर्क2 लीटर, 4 सिलेंडर, एमस्टैलियन टर्बो इंजन पर ये कार 160bhp की पावर और 330nm का टॉर्क देगी।/ 2.2 लीटर, 4 सिलेंडर, एमहॉक डीजल इंजन पर ये कार 150bhp की पावर और 330nm का टॉर्क दे सकती है.
फ्यूल वेरियंटDiesel / Petrol फ्यूल वेरियंट में आती है.
सीट5 सीटर कार है.
खास फीचर्स10.25-inch touchscreen infotainment system, Apple CarPlay, Android Auto connectivity, Digital colour instrument cluster, Automatic climate control, AC vents , Dual Tone upholstery, Ventilated front seats, Panoramic sunroof जैसे नए फीचर्स मिलेंगे.
सेफ्टी फीचर्सGrille, C shaped LED lights, Better boot space, Circular fog lamps feature, ADAS level 2 feature, Rear AC vents, Front and rear armrest, 6 airbags जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं।
स्मार्ट फीचर्स10.25-inch touchscreen infotainment system, wireless Apple CarPlay / Android Auto connectivity, fully-digital colour instrument cluster, automatic climate control, rear AC vents और dual-tone upholstery जैसे स्मार्ट फीचर्स से लैस है.

Jeep Wrangler की कीमत और फीचर्स

Jeep Wrangler एक बेहद लग्जरी हईटेक ऑफ रोडिंग गाड़ी है. इसकी एक्स शोरुम कीमत 67.65 लाख से लेकर 71.65 तक है।इसमें ADAS के साथ बड़ा केबिन मिलता है।

फीचरJeep Wrangler
इंजन 1995 cc का इंजन मिलता है.
पावर268.2 bhp की पावर देती है
टॉर्क 400 Nm की टॉर्क देती है.
ट्रांसमिशनAutomatic ट्रांसमिशन मिलते हैं.
फ्यूल वेरियंट Petrol फ्यूल वेरियंट में आती है.

Maruti Jimny के फीचर्स

मारुति की ये 5 दरवाजों वाली गाड़ी 12.74 लाख से लेकर 14.95 लाख तक की कीमत में आती है.

फीचरMaruti Jimny
इंजन1462 cc का इंजन दिया गया है.
माइलेज16.39 से लेकर 16.94 kmpl तक का माइलेज दे सकती है.
फ्यूल वेरियंटPetrol वेरियंट में आती है।
ट्रांसमिशनManual & Automatic ट्रांसमिशन दिया गया है.
ग्राउंड क्लीयरेंस210 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस से लैस है.
पावर103.39 बीएचपी की पावर देती है.
टॉर्क134.2 Nm टॉर्क देती है।
बूट स्पेस211 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
सेफ्टी फीचर्सABS with EBD, ESP with Hill Hold Control, Hill Descent Control, Brake Assist Function, Side-impact door beam, Seatbelt pre-tensioner, Power windows front, Anti-lock Braking System (abs), Air Condition, Driver Airbag जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

Force Gurkha 5 Door की कीमत और फीचर्स

Force Gurkha 5 Door भी 5 दरवाजों के साथ आती है. इस कार की एक्स शोरुम कीमत 16.75 लाख से लेकर 18.00 लाख तक है.

फीचरForce Gurkha 5 Door
इंजन2596 cc का इंजन मिलता है.
फ्यूल वेरियंटDiesel फ्यूल वेरियंट में आती है.
ट्रांसमिशनManual ट्रांसमिशन मिलते हैं.
सीट4 & 7 Seater कार है.
ग्राउंड क्लियरेंस233 mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है.
पावर138.08 bhp की पावर मिलती है.
टॉर्क320 Nm की टॉर्क देती है.

Jeep Wrangler, Maruti Jimny और Force Gurkha ये तीनों ही गाड़ियां महिन्द्रा 5 डोर कार के विकल्प के तौर पर देखी जाती है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories