Home ऑटो Splendor Plus ही नहीं बल्कि इन गाड़ियों के दम पर Hero MotoCorp...

Splendor Plus ही नहीं बल्कि इन गाड़ियों के दम पर Hero MotoCorp बना किंग, नाम देखते ही खरीदने का करेगा मन

0
Hero Splendor
Hero Splendor

Hero MotoCorp: देश के ज्यादातर हिस्सों की बात करें तो Hero बाइक्स की विश्वसनीयता लोगों के बीच गजब की देखने को मिलती है। गाँव से लेकर शहरों तक ज्यादातर की पहली पसंद हीरो बाइक्स ही होती हैं। इसकी खास वजह है इसके फीचर्स और कीमत। खबर है कि हीरो ने एक बार फिर जुलाई के महीने में सेल्स की दुनिया में नया कीर्तिमान रचा है और सबसे ज्यादा अपने स्प्लेंडर बाइक की बिक्री की है। बता दें की स्प्लेंडर 100 सीसी वाली हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। ऑटो बाजार में इसकी कीमत और फीचर इसे बनाते हैं बेहद खास जिससे की लोग इसे खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। इसी के साथ इसके अन्य बाइक्स भी हैं जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। आइये बारी-बारी से इनके फीचर और कीमत के बारे में आपको बताते हैं।

100 से 125 सीसी वाले हीरो मोटोकॉर्प के बाइक्स

स्प्लेंडर प्लस– बता दें कि माइलेज प्रिय लोग इस बाइक को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। इसके साथ ही इस बाइक की कीमत भी उनके अनुकूल होती है जिससे की लोगों को इसे खरीदने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है। बाजार में इसकी कीमत 73481 रुपये से शुरू होकर 74801 रुपये तक है जो कि बाजार के लिहाज के एक सस्ती बाइक भी है।

हीरो Splendor Plus Xtec– बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर को थोड़ा अपग्रेड कर इस मॉडल को बनाया है। इसके स्प्लेंडर के फीचर्स के अलावा कुछ और चीजें जोड़ी गई हैं जिससे इसकी कीमत ऑटो बाजार में 78251 रुपये है।

एच-एफ डीलक्स– इसकी कीमत ऑटो बाजार में 60760 रुपये से शुरू होकर 67908 रुपये तक है। इसके माइलेज को लेकर भी बाजार में इसकी अच्छी खासी लोकप्रियता है। खबरों की माने इसका माइलेज 60 से 71 किमी प्रती लीटर के बीच में है।

हीरो सुपर स्प्लेंडर – अपनी खास डिजाइन के लिए अपनी पहचान बनाने वाले इस हीरो बाइक की भी खूब लोकप्रियता है। कीमत के लिहाज से देखें तो इसकी एक्स शोरुम कीमत 79349 रुपये से शुरू होकर 84038 रुपये तक है।

हीरो ग्लैमर एक्सटेक- हीरो ग्लैमर एक्सटेक फीचर के लिहाज से एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें थोड़े बहुत रेसिंग फीचर भी जुड़े होते जो इसे और खास बनाते हैं। हीरो ग्लैमर एक्सटेक की एक्स शोरूम कीमत 86988 रुपये से लेकर 91588 रुपये तक है।

हीरो पैशन प्लस– इसे फैशन वालों की बाइक भी कहते हैं। माइलेज और फीचर के लिहाज से इसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। ऑटो बाजार में इसकी एक्स शोरूम प्राइस 76301 रुपये है।

मॉडल कीमत
स्प्लेंडर प्लस73481 रुपये से शुरू होकर 74801 रुपये
हीरो Splendor Plus Xtec78251 रुपये
एच-एफ डीलक्स 60760 रुपये से शुरू होकर 67908 रुपये
हीरो सुपर स्प्लेंडर79349 रुपये से शुरू होकर 84038 रुपये
हीरो ग्लैमर एक्सटेक86988 रुपये से लेकर 91588 रुपये
हीरो पैशन प्लस76301 रुपये

हीरो के रेसिंग फीचर्स वाले बाइक्स

मॉडल एक्स शोरुम कीमत
Hero XPulse 200 4V1.44 लाख रुपये से लेकर 1.51 लाख रुपये
Hero XPulse 200T 4Vएक्स शोरूम प्राइस 1.36 लाख रुपये 
Hero Xtreme 160R 4Vएक्स शोरूम प्राइस 1.27 लाख रुपये से लेकर 1.37 लाख रुपये 
Hero Xtreme 160Rएक्स शोरूम प्राइस 1.19 लाख रुपये से लेकर 1.30 लाख
Hero Xtreme 200S 4V
एक्स शोरूम प्राइस 1.35 लाख रुपये से लेकर 1.41 लाख रुपये 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Exit mobile version