Sunday, December 22, 2024
HomeऑटोBajaj Pulsar N125 में इंजन ही नहीं, ये खूबियां भी हैं सबसे...

Bajaj Pulsar N125 में इंजन ही नहीं, ये खूबियां भी हैं सबसे अलग, खरीदने से पहले जानें

Date:

Related stories

Bajaj Pulsar N125: देश की जानी मानी दो पहिया निर्माता वाहन कंपनी बजाज (Bajaj) ने अपनी मोस्ट अवेटेड Bajaj Pulsar N125 बाइक को दो दिन पहले यानी की 17 अक्टूबर को ऑन लाइन पेश किया था। इस दौरान कंपनी ने इसके लुक और कुछ फीचर्स से पर्दा हटाया था। ये बाइक 19 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती है। Bajaj Pulsar की N सीरीज में आने वाली ये एक बेहद पावरफुल बाइक बताई जा रही है। Bajaj Pulsar N125 Price 90 से लेकर 1 लाख तक हो सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसे लॉन्च नहीं किया है, इसलिए अभी इसकी कीमत पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।ये 125cc इंजन से लैस है। ये देश की सबसे किफायती कम्यूटर बाइक बताई जा रही है। इसका लुक बिल्कुल अलग है। आज हम आपको इसकी कुछ खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Bajaj Pulsar N125 में मिल सकते हैं ये स्मार्ट फीचर्स

इस बाइक को स्मार्ट फीचर्स के साथ उतारा जा सकता है। ये Fully digital instrument cluster, LED headlight, Bluetooth connectivity, alloy wheels, disc brakes, plastic cover on front forks, split seats और silver coloured grab rail जैसे फीचर्स से लैस हो सकती है।

125cc का इंजन

इस बाइक में 125cc का इंजन दिया गया है। इस बाइक की संभावित कीमत 1 लाख के आस-पास की बताई जा रही है। ऐसे में ये एक कम बजट में पावरफुल इंजन दे सकती है।
Bajaj Pulsar N125 बाइक में 17 inch के Alloy wheels के साथ डिस्क और ड्रेम ब्रेक मिल सकते हैं।

Bajaj Pulsar N125 बाइक की पावर

Bajaj Pulsar N125 बाइक में Manual ट्रांसमिशन मिलने की उम्मीद है।
इसका 125 cc single-cylinder वाला air-cooled इंजन 11.8 bhp की पावर और 11 Nm की टॉर्क दे सकता है।

Bajaj Pulsar N125 बाइक में का मुकाबला

फिलहाल अभी ये मोटरसाइकिल लॉन्च नहीं ही है, इसलिए आधिकारिक रुप में अभी इसे लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। Hero Xtreme 125R और TVS Raider 125 जैसी मोटर साइकिल से हो सकता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories