Home ऑटो Toyota Innova Hycross SUV कार को खरीदने के लिए अब ग्राहकों को...

Toyota Innova Hycross SUV कार को खरीदने के लिए अब ग्राहकों को करनी होगी जेब ढीली, अब चुकानी होगी इतनी कीमत

0

Toyota Innova Hycross SUV Price Hike: जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर (TKM) ने भारत में अपनी इनोवा हाइक्रॉस एसयूवी कार की कीमत में पहली बार इजाफा किया है। मीडिया में जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की कीमत के अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से 25000 रुपये से लेकर 75000 रुपये के बीच बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि टोयोटा ने हाल ही में इस कार का एक नया ट्रिम VX(O) को पेश किया है जो कि एक स्ट्रांग-हाइब्रिड मॉडल है। वहीं टोयोटा ने इस कार Innova Hycross SUV कार को पिछले साल भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था।

ये भी पढ़ें: डीजल की छुट्टी करने आ रहा OLECTRA TIPPER ELECTRIC TRUCK, लौडिंग कैपेसिटी और रेंज देख खरीदने का करेगा मन

Innova Hycross की स्पेसिफिकेशन

टोयोटा अपनी इनोवा हाइक्रॉस कार में दो इंजन ऑप्शन मार्केट में आते हैं। जिनमें पहला 2.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल जो कि 174PS की पावर और 209Nm का टॉर्क देता है। वहीं दूसरा 2.0 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन है जो कि 186PS की पावर के साथ में 206Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है। इस कार के अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से इनकी स्पेसिफिकेशन अलग हैं। हम आपको इसके सबसे हाई वेरिएंट की स्पेसिफिकेन नीचे दे रहे हैं।

Engine 2.0 TNGA 5th Generation in-line VVTi
Max Power 183.72bhp
Max Torque 188nm
Cylinder 4
Transmission Automatic
Mild Hybrid Yes
Fuel Type Petrol
Mileage 23.24
Fuel Tank Capacity 52.0 L

 

Innova Hycross के इन वेरिएंट्स की कीमतों में हुआ इतना इजाफा

टोयोटा ने इनोवा के G और GX वेरिएंट की कीमतों में 25000 रुपये और वहीं VX, ZX और ZX(O) ट्रिम की कीमतों में 75000 रुपये का इजाफा किया है। जिसके बाद पहले इनोवा हाइक्रॉस के जी-एसएलएफ (7एस) की कीमत 18.55 लाख रुपये थी जो कि अब 19.40 लाख रुपये है। वहीं इनोवा हाइक्रॉस G-SLF (8S) की मौजूदा कीमत 19.45 लाख रुपये है। ऐसे ही इनोवा के इन हाइक्रॉस हाइब्रिड VX (8S) 24.81 लाख रुपये, नई इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड VX (O) 8S 26.78 लाख रुपये और इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड ZX (O) 29.72 लाख रुपये में अब बिक्री के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: देश की पहली स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक ULTRAVIOLETTE F77 की डिलीवरी हुई शुरू, लुक देखते ही हो जाओगे घायल

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version