Monday, December 23, 2024
HomeऑटोOdysse Electric Vader में मिल रही कार जैसी 7 inch की Android...

Odysse Electric Vader में मिल रही कार जैसी 7 inch की Android Display, बाइक को चोर भी नहीं कर सकते चोरी

Date:

Related stories

Odysse Electric Vader: अगर आप धांसू फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि Odysse ने हाल ही में अपनी Odysse Electric Vader को लॉन्च कर दिया है। यह 125 किलोमीटर की रेंज देती है। इसके धांसू फीचर्स लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। इसमें ग्राहकों को 7 इंच की एंड्रॉयड डिस्प्ले दी गई है। यह पहली ऐसी बाइक है जिसमें 7 इंच की एंड्रॉयड डिस्प्ले वाला फीचर दिया गया है। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।

ये भी पढ़ें: किसी किले से कम नहीं  PM Modi की ये कार!  Mercedes Maybach S650 के फीचर्स देख खरीदने का करेगा मन

Odysse Electric Vader के स्पेसिफिकेशन्स

Brand Odysse
Model Odysse Electric Vader
Battery Capacity 3.7 kWh
Battery Type Li-ion
Continuous Power 4500 Watt
Motor IP Rating IP67
Torque 170 Nm
Range 125 km/Charge
Top Speed 85 kmph
Brakes Disc
Braking Type Combi Braking System
Kerb Weight 128 kg
Load Carrying Capacity 150 kg
Ground Clearance 110 mm
Charging Time 4 Hours
Call/SMS Alert Yes
Music Control Yes
Low Battery Alert Yes
Anti Theft Yes
Track and Trace Yes

क्या हैं Odysse Electric Vader के फीचर्स

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो बता दें कि Odysse EV को एक ऐप के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है। इस ऐप में कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें जियो फैंस, एंटी थेफ्ट, लो बैटरी अलर्ट, ट्रैक एंड ट्रेस, बाइक लोकेटर, इमोबिलाइजेशन, 7 इंच की एंड्रॉयड डिस्प्ले, गूगल मैप्स नेविगेशन, 18 लीटर स्टोरेज स्पेस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

क्या है कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि कंपनी ने इसके एक ही वेरिएंट को बाजारों में उतारा है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.09 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने इसे 5 रंगों में उतारा है।

कैसे करें बुक?

कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 999 रुपए देकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। कंपनी अपनी इस बाइक पर 3 साल की वॉरंटी दे रही है।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

Latest stories